Home एंटरटेनमेंट जियोहॉटस्टार 21 मार्च 2025 को परमिश वर्मा अभिनीत ‘कन्नड़’ लॉन्च करेगा

जियोहॉटस्टार 21 मार्च 2025 को परमिश वर्मा अभिनीत ‘कन्नड़’ लॉन्च करेगा

166 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: 1984 के सिख विरोधी दंगों के भयावह दौर से निकलने के बाद, निम्मा कनाडा पहुंचता है। लेकिन यहाँ की सड़कें बेरहम हैं, सिस्टम टूट चुका हुआ है, और दुनिया उसे अपनाने के लिए तैयार नहीं है। निम्‍मा का यह सफर देखें, जब वह कनाडा और कन्‍नेडा के बीच का यह मुश्किल सफर तय करता है। यह सीरीज़ 21 मार्च  को जियोहॉटस्‍टार पर रिलीज हो रही है। इसका निर्माण जय पिक्‍चर्स द्वारा किया गया है और इसके निर्देशक हैं चंदन अरोड़ा। इस सीरीज़ में परमिश वर्मा निम्‍मा का किरदार अदा कर रहे हैं। साथ ही मोहम्‍मद जीशान अयूबरणवीर शौरीअरूणोदय सिंहआदर मलिक और जैसमिन बाजवा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आयेंगे।

कन्‍नेडा’ के बारे में बात करते हुयेप्रोड्यूसर अजय जी. रॉय ने कहा‘’सत्ता नशे की तरह होती हैलेकिन इस दुनिया में यह एक टिक-टिक करता टाइम बम भी है। कन्‍नेडा‘ निम्‍मा की कहानी हैऔर परमिश ने इस किरदार के साथ पूरी तरह न्याय किया है। इसका साउंडट्रैक और संगीत भी प्रोजेक्ट को जबरदस्त मजबूती प्रदान करता है। इस कहानी के दांव और इसकी तीव्रता इसे देखने लायक बनाते हैं। हम जियोहॉटस्‍टार के साथ सहयोग कर बेहद उत्साहित हैं और इस सीरीज़ को दर्शकों के सामने प्रस्‍तुत करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here