मुंबई,, दिव्यराष्ट्र/ जमशेद गोदरेज अध्यक्षएवं एवं प्रबंध निदेशक, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुपने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खा है कि
केंद्रीय बजट 2025 भारत के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ पर आया है। घरेलू खपत को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रमुख कदम आयकर स्लैब में संशोधन है, जिससे ₹12 लाख तक की आय पर कोई कर देय नहीं होगा। यह उपाय मध्य वर्ग की वित्तीय चुनौतियों को कम करता है, जिससे परिवारों को अपनी आय का बड़ा हिस्सा बचाने और ज़रूरी चीजों पर खर्च करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया की प्रत्यक्ष कर राहत से परे, पूंजीगत लाभ कराधान में किए गए सुधारों से शेयर बाजार, रियल एस्टेट और अन्य परिसंपत्तियों में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे दीर्घकालिक संपत्ति सृजन को बढ़ावा मिलेगा। इसके अतिरिक्त, टीडीएस और टीसीएस में किए गए संशोधन विभिन्न आय स्रोतों पर शुद्ध आय बढ़ाने में मदद करेंगे। जब निवेश पर कर-पश्चात लाभ बेहतर होंगे, तो उपभोक्ता विश्वास भी बढ़ेगा, जिससे दीर्घकालिक आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।