Home न्यूज़ एक नई क्रांति की शुरुआत एआईसी-पिनेकल ने एचपीसीएल के सहयोग से महिला...

एक नई क्रांति की शुरुआत एआईसी-पिनेकल ने एचपीसीएल के सहयोग से महिला उद्यमिता के लिए इवॉल्यूशनारी लॉन्च किया

57 views
0
Google search engine

एआईसी-पिनेकल ने एचपीसीएल के सहयोग में लॉन्च किया इवॉल्यूशनारी

पुणे, दिव्यराष्ट्र/ एआईसी-पिनेकल एंटरप्रेन्‍योरशिप फोरम ने इवॉल्यूशनारी- वुमन एन्‍टरप्रेन्‍योरशिप प्रोग्राम को लॉन्‍च किया है। एआईसी-पिनेकल एंटरप्रेन्‍योरशिप, उद्योग समर्थित प्रीमियर इनक्यूबेटर है, जिसे भारत सरकार के नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) से समर्थन हासिल है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमियों को सशक्‍त बनाना और नवाचार को बढ़ावा देना है।

मुंबई के जुहू में एसएनडीटी मिनी ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में हेल्‍थ टेक्‍नोलॉजी, सस्‍टेनेबिलिटी, एडटेक, खाद्य, मेडटेक और अन्य उभरते क्षेत्रों सहित विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर महिला उद्यमियों के नेतृत्व में 28 दूरदर्शी स्टार्टअप एक साथ आए।

एआईसी पिनेकल ने विभिन्न क्षेत्रों में 110+ सलाहकारों के समर्थन से अब तक 100 से अधिक स्टार्टअप स्थापित किए हैं। एआईसी पिनेकल में इनक्यूबेट किए गए स्टार्टअप ने 30 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, एआईसी पिनेकल ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल उद्गम) के सहयोग ने “इवोल्यूशन नारी – वुमन एन्‍टरप्रेन्‍योरशिप प्रोग्राम” लॉन्च किया, जिसमें 18 असाधारण महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप शामिल हैं।

इवॉल्यूशनारी एक साल तक चलने वाला इनक्यूबेशन कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य महिलाओं को उनके विचारों का व्यावसायीकरण करने में मदद करना है और इसमें महिला उद्यमियों को सलाह देने, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर उपलब्ध कराने, कानूनी और आईपीआर सपोर्ट देने, व्यवसाय योजना बनाने और पूंजी जुटाने सहित शुरू से अंत तक सहयोग दिया जाएगा।

इस लॉन्च कार्यक्रम में एक संपूर्ण नजरिए को अपनाया गया। इस दौरान कई गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें निवेशकों के लिए महिला उद्यमियों की एलिवेटर पिचिंग, 14 उल्लेखनीय स्टार्टअप के इनोवेशंस को प्रदर्शित करने वाला एक प्रॉडक्ट एक्सपो और महिला उद्यमियों के लाभ के लिए महिला उद्यमिता पर एक पैनल चर्चा शामिल थी।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन धर्मेन्द्र कुमार शर्मा (एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर, एचपीसीएल), रश्मि उर्धवरेशे (पूर्व डायरेक्‍टर एआरएआई) ने हिरदेश ठाकुर (एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर एका मोबिलिटी), कुशल बनर्जी (सीजीएम एचपीसीएल), जयसूर्या सुन्दुरु (डीजीएम एचपीसीएल) और सुनील धारीवाल (सीईओ एआईसी पिनेकल) समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में किया। अतिथियों के मुख्य भाषण और प्रमुख संबोधन से वहां मौजूद लोगों को कई महत्‍वपूर्ण जानकारियां मिलीं, जिससे उन्‍हें उत्कृष्टता और प्रभाव के लिए प्रयास करने की प्रेरणा मिली।

● एलेवेटर स्टोरीज पिच सत्र* चौदह बहुमुखी प्रतिभा वाले महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों ने मशहूर निवेशकों वाले पैनल के समक्ष साहसिक विचारों और व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत किए, जिसमें निखिल गुप्ता (मारवाड़ी कैटलिस्ट्स), सागर गोसालिया (जीतो जेआईआईएफ), देवांश लखानी (लखानी फाइनेंशियल सर्विसेज), मोनिका गुप्ता (अर्सी सीड वेंचर्स), अनिरुद्ध जोग (अर्थायन एडवाइजरी सर्विसेज), और हनीशा वासवानी (मेजरिटी फंड) शामिल रहे और इन्होंने महिला स्टार्टअप्स को बहुमूल्य सुझाव और मार्गदर्शन प्रदान किया।

● पैनल चर्चा*’महिला उद्यमियों का विकास’: रीमा वर्सी (महिला उद्यमी), डॉ.दिव्या राठौड़ (सीईओ – एसएनडीटी वाइज), विवेक मोगल (महाराष्ट्र स्टेट इनोवेशन सोसाइटी), सुनील धारीवाल (सीईओ – एआईसी पिनेकल), और मल्हार पोटनीस (अर्थयान एडवाइजरी सर्विसेज) जैसे विशेषज्ञों ने उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और स्टार्टअप सिस्‍टम को प्रभावित किए जाने को लेकर बहुमूल्‍य जानकारियां साझा की।

● प्रेरणादायक नेतृत्व*कार्यक्रम की शोभा भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग में सलाहकार समिति के चेयरपर्सन रामानन रामनाथन ने बढ़ाई, जिनके संबोधन ने उद्देश्य और इनोवेशन को प्रेरित किया, जो सभी प्रतिभागियों को पसंद आया। कार्यक्रम में उमेश राठौड़ (इनोवेशन हेड, पश्चिमी क्षेत्र, शिक्षा मंत्रालय) की भी मौजूदगी रही।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here