Home समाज निशुल्क मेडिकल कैंप और सम्मान समारोह आयोजित

निशुल्क मेडिकल कैंप और सम्मान समारोह आयोजित

110 views
0
Google search engine

 

जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ यूको बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन, राजस्थान ने आज जयपुर के एवरग्रीन मैरिज गार्डन, मानसरोवर में दीपावली एवं नव वर्ष मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में एएमआरसी हॉस्पिटल, मानसरोवर द्वारा निशुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें एसोसिएशन के मेंबर्स की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। इस कार्यक्रम में त्रिलोकीनाथ पारीक के यूको बैंक में 1974 से 2024 तक 50 वर्ष के अनुपम कार्यकाल का सम्मान किया गया, जिसमें उन्हें कर्मचारी से अधिकारी और फिर रिटायर होने तक उनकी अनवरत सेवा के लिए सराहा गया।

उनके शुभचिंतकों द्वारा आयोजित समारोह में उनकी मेहनत, समर्पण और योगदान को उजागर किया गया। सम्मान मिलने पर त्रिलोकीनाथ पारीक ने कहा की मेरे जैसे कर्मचारी के लिए ऐसा सम्मान मिलना सौभाग्य की बात है मैंने अपनी नौकरी हमेशा जिम्मेदारी और ईमानदारी से निभाई और आगे भी मैं अपने लोगों के काम आता रहूंगा।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य बैंक के पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों की मेहनत और योगदान को मान्यता देना था, साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करना भी था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here