Home न्यूज़ Social एयू जयपुर मैराथन वेलकम रन और फिटनेस पार्टी से हुई शानदार शुरुआत

एयू जयपुर मैराथन वेलकम रन और फिटनेस पार्टी से हुई शानदार शुरुआत

73 views
0
Google search engine

30 से अधिक शहरों में हुआ मल्टी रन का आयोजन

जयपुर, 5 जनवरी। दौड़ते कदमों के उत्सव 16वीं एयू जयपुर मैराथन की शुरुआत हो चुकी है। इसका शानदार आगाज रविवार को एयू जयपुर मैराथन वेलकम रन और फिटनेस पार्टी से हुआ। इस दौरान जयपुर, दिल्ली, मुंबई, लुधियाना, पुणे और सूरत सहित देश के 30 से अधिक शहरों में मल्टी सिटी रन और फिटनेस पार्टी का आयोजन हुआ। इसमें युवा बिग्रेड के साथ बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने भी भाग लिया। वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग, पावर्ड बाय आवास फाइनेंस व को-पावर्ड बाय आईएनए सोलर से आयोजित 16वीं एयू जयपुर मैराथन का आयोजन 2 फरवरी को होने जा रहा है।

एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि, दौड़ते कदमों के उत्सव एयू जयपुर मैराथन वेलकम रन और फिटनेस पार्टी की शुरूआत हो गयी है। जयपुर, दिल्ली और मुंबई सहित देश के 30 शहरों में इस आयोजन की एक साथ शुरूआत हुई है। कड़ाके की ठंड के बीच रनर्स ने वेलकम रन के लिए जो जोश व हौसला दिखाया, वो काबिलेतारीफ है। 6 जनवरी को महेश नगर जोन में फिटनेस पार्टी और बूट कैंप का आयोजन होगा।

इस मौके पर एयू जयपुर मैराथन के आयोजक एवं संस्कृति युवा संस्थान के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, आवास फाइनेंसर्स के चीफ ऑफ स्टाफ फिरोज बलसारा, विद्याधर नगर से पार्षद प्रसाद सुमन गुप्ता, एयू जयपुर मैराथन के रेस डायरेक्टर रवि गोयनका, जयपुर रनर्स क्लब के प्रेसिडेंट प्रवीण तिजारिया, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा, सचिव निपुन वाधवा, उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, नितिन गुप्ता सहित सभी जोनल डायरेक्टर्स उपस्थित रहे।

जयपुर में दौड़े 500 से अधिक धावक

जयपुर के विद्याधर नगर में सेंट्रल स्पाइन रेड टेप शोरूम के बाहर से वेलकम रन की शुरूआत हुई, जिसमें 500 से अधिक रनर्स ने ‘स्वच्छ जयपुर स्वस्थ जयपुर’ का संदेश देते हुए दौड़ लगाई। रनिंग लवर्स ने 5 किमी और 10 किमी कैटेगिरी में वेलकम रन में अपनी भागीदारी निभाई।

विद्याधर नगर के जोनल डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि, इस रन की तैयारी विद्याधर नगर के जोन डायरेक्टर रूपेंद्र गुप्ता व राजेश शर्मा सहित कालवाड़ रोड जोन लीडर रेणुका जोशी व पूजा शर्मा द्वारा की गई। राजआदर्श न्यूट्री फूड ने रनर्स को काजू, बादाम व अखरोट दिए जबकि जुम्बा सेशन आरजे फिटनेस स्टूडियो ने लिया। फिजियो की सेवाएं डॉ. मुकेश बराला ने दी। रेडटेप की तरफ से गिफ्ट्स स्पान्सर किए गए हैं।

इन शहरों में हुई मल्टी सिटी रन

जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बारां, कोटा, दिल्ली, मुंबई, जम्मू, लुधियाना, पुणे, सूरत, नागपुर व कोलापुर सहित देश के 30 अलग अलग शहरों में आयोजित की गयी। प्रत्येक रन में 100 से 200 रनर्स ने भाग लिया। बता दें कि इस बार भी एयू जयपुर मैराथन का आयोजन वृहद तरीके से किया जा रहा है। इस बार एयू जयपुर मैराथन में 25 देशों के एक लाख से अधिक रनर्स के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। कार्यक्रम में 20 से अधिक संस्थाएं भी शामिल होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here