Home बिजनेस लोटस डेवलपर्स के आईपीओ के लिए 792 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

लोटस डेवलपर्स के आईपीओ के लिए 792 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

79 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: रियल एस्टेट के क्षेत्र में अग्रणी लोटस डेवलपर्स, जिसे प्रसिद्ध निवेशक आशीष कचोलिया और कई बॉलीवुड सितारों का समर्थन प्राप्त है, ने सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं। कंपनी 792 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी में है। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित है, जिसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल घटक नहीं है।

कंपनी के प्रमोटर्स के पास लोटस डेवलपर्स में 91.78% हिस्सेदारी है, जबकि बाकी 8.22% इक्विटी हिस्सेदारी 150 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है। इनमें बॉलीवुड सितारे, आशीष कचोलिया, एनएवी कैपिटल, डवटेल ग्लोबल फंड, मिनर्वा वेंचर्स, और ओप बास्केट शामिल हैं।

कंपनी ने इस साल 16 सितंबर को निजी प्लेसमेंट के जरिए 139.4 करोड़ रुपये जुटाए। इस दौरान मनी स्पिनर्स, सेरा इन्वेस्टमेंट्स, स्मार्ट अल्गो सॉल्यूशंस, एनएवी कैपिटल, डवटेल ग्लोबल फंड, मिनर्वा वेंचर्स, यंत्र ई-सोलर इंडिया, और ओप बास्केट जैसे निवेशकों को शेयर आवंटित किए गए।

इसके अलावा, 14 दिसंबर को, कंपनी ने 399.2 करोड़ रुपये और जुटाए। इसमें आशीष कचोलिया, अबुंदंतिया कैपिटल, एस्टोर्न कैपिटल, ARII वेंचर्स, टॉप गैन फाइनेंस, टर्टल क्रेस्ट, अमिनिटी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, डीआर चोकसी फिनसर्व, जगदीश एन मास्टर, और नर्चर प्रणय फाउंडेशन जैसे निवेशकों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here