टोंक रोड स्टार्स बने एएमपीएल आठवें संस्करण के विजेता
दिव्या राष्ट्र, जयपुर, 30 दिसंबर। अग्रवाल वैश्य जागरूक मंडल समिति देवी नगर के तत्वाधान में एएमपीएल-2025 में देवी नगर रॉयल्स और टोंक रोड र्स्टास के बीच फाइनल मुकाबला देखने को मिला। आयोजन सचिव भगवान दास मंगल ने बताया कि गणपति नगर स्थिति, रेलवे ग्राउंड जयपुर में आयोजित इस फाइनल मुकाबले में र्स्टास ने रॉयल्स को 8 विकिट से हराया। रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खो कर मात्रा 52 रन ही बना पाए जो र्स्टास ने मात्र 2 विकेट खो कर बना लिये। प्लेयर ऑफ द मैच डिंपल गोयल रहीं जिन्होंने बल्लेबाज़ी में 30 गेंदो पर 32 रन और गेंदबाज़ी में 3 विकेट चटकाये। एएमपीएल 2025 के प्लेयर ऑफ द सीरीज – डिम्पल गोयल; बेस्ट बॉलर -.हंसु अग्रवाल ; बेस्ट बैट्समैन – ज्योति, संगीता सिंघल, बेस्ट फील्डर रूचि अग्रवाल, बेस्ट विकेटकीपर -नमिता गुप्ता व सोनल मंगल रहीं।