एएमपीएल – 2025 महाकुंभ के भव्य आगाज के साथ हुए रोमांचक मुकाबले
दिव्या राष्ट्र, जयपुर, 22 दिसंबर, 2024। अग्रवाल वैश्य जागरूक मंडल समिति देवी नगर के तत्वाधान में अग्र महिला क्रिकेट प्रतियोगिता (एएमपीएल) के आठवें स्ंकरण का शुभारंभ आज रेलवे क्रिकेट ग्राउंड, गणपति नगर जयपुर में आरम्भ हुआ। ये जानकारी आयोजन सचिव, भगवान दास मंगल ने बताया कि एएमपीएल 2025 का उद्घाटन मुख्य अतिथि ताराचंद गोयल समुराई वाले द्वारा किया गया। विशिष्टि अतिथि डॉ. अशोक खंड़ाका एवं उर्मिला (खंड़ाका हॉस्पिटल); रामस्वरुप मोर; सत्यनारायण अग्रवाल एवं मीना; प्रभुनारायण अग्रवाल एवं संतरा; तरुण गोयल एवं कीर्ति ; संध्या एवं अनूप मोर; मालती एवं रामावतार गुप्ता; पुष्पा एवं आर. के. अग्रवाल; चेताली एवं राजेश गुप्ता; डॉ. सुरभि एवं अकित लश्करी भी कार्यक्रम में मजूद थे। इसके अलावा कार्यक्रम अध्यक्ष सीता बोगी एव श्याम बोगी; अध्यक्ष सुरेश लश्करी; उपाध्यक्ष ललित बोगी; महामंत्री उर्वश सिंघल, कोषाध्यक्ष संजीव बंसल, महिला मंत्री, शालिनी टिक्कीवाल उपस्थित थे।
आयोजन, सह – सचिव, सुनील फतेहपुरिया, मोहित मित्तल और रेखा अग्रवाल ने बताया कि इस महाकुंभ के पहले दिन दो मैचौ खले गए। पहला मैच सुभाष नगर सनराइर्जस वर्सेस मालवीय नगर चैलेंजर्स के बीच खेला गया जिसमें सनराइर्जस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और अपने निर्धारीत 10 ओवर में 4 विकेट खो कर 76 रन बनाए। जिसे मालवीय नगर चैलेंजर्स ने 1 विकेट खो कर 9 ओवर में ही बना लिए। मैच की प्लेयर ऑफ द मैच संगीता रहीं जिन्होने 22 गेंदों में 31 रन की पारी खली। दूसरा मैच मानसरोवर क्वींस वर्सेस देवी नगर रॉयल्स के बीच खेला गया जिसमे क्वींस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करी और अपने निर्धारित ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए जो देवी नगर रॉयल्स में 1 विकेट खो कर ही बना लिया। मैच की प्लेयर ऑफ द मैच विनीता रही जिन्होने 34 गेंदों में नाबाद 53 रन की पारी खली।