जयपुर, दिव्य राष्ट्/ पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और यहां के आई ट्रिपलई स्टूडेंट चैप्टर की ओर से ‘रीसेंट एडवांसेज इन इंजीनियरिंग’ विषय पर दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। यह कॉन्फ्रेंस सोसायटी चैप्टर के सहयोग से आयोजित की गई। इसमें देश—विदेश के प्रतिभागी व कई प्रतिष्ठित वक्ता शामिल हुए। कॉन्फ्रेंस के दोनों दिनों में छह ट्रेक में कुल 92 पेपर प्रस्तुत किए गए।
सीएसआईआर—सीईईआरआई, जयपुर केंद्र के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. विजय चटर्जी उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने आईटी क्षेत्र में विभिन्न अवसरों के साथ—साथ एआई व इंडस्ट्री 2.0 के रिसर्च तथा राजस्थान सरकार द्वारा की नवीन पहलों के बारे में बताया। उन्होंने प्रतिभागियों को तेजी से बदल रही तकनीक का लाभ उठाने और इसके साथ—साथ स्वयं को अपडेट रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।
मेजबान पूर्णिमा कॉलेज के डायरेक्टर व प्रिंसिपल डॉ. महेश बुंदेले ने कहा कि किसी भी शिक्षाविद को रिसर्च ओरिएंटेड होना चाहिए, क्योंकि यह उसे उसके प्रोफेशन के प्रति उत्साही बनाता है। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल डॉ. पंकज धेमला भी उपस्थित थे। एनआईटीटीटीआर, कोलकाता के प्रोफेसर डॉ. नवीन बी. पी. समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे।
कॉन्फ्रेंस की संयोजक डॉ. रेखा नायर ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के लिए देश—विदेश के कॉलेजों व यूनिवर्सिटीज से कुल 148 पेपर प्रस्तुत किए गए, जिनमें से चयनित 92 पेपर प्रस्तुत कर प्रकाशन के लिए चुने गए। अंत में आयोजन सचिव डॉ. रत्नेश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। एआईपी व पॉलिमर इस कॉन्फ्रेंस का पब्लिकेशन सपोर्टर है।