कोलकाता, दिव्यराष्ट्र/ दाधीच परिषद कोलकाता पितृ उद्धारक तीर्थ में गंगासागर में प्रतिवर्ष गंगासागर यात्रा (मकरसंक्रांति) के अवसर पर सेवा शिविर आयोजित कर यात्रियों की सेवा की जाती है। नामखाना,कुचबेरिया और गंगासागर द्वीप में दाधीच समाज के बंधुओं द्वारा मानवीय सेवा 10 से 15जनवरी तक प्रदान की जाती हैं इस सेवा का करीब 5हजार भक्तों को निःशुल्क अन्न क्षेत्र में भर पेट भोजन प्रदान किया जाता हैं साथ ही चाय, बिस्कुट एवं दवाईयां भी अनवरत प्रदान की जाती हैं। दाधीच परिषद कोलकाता ने गंगासागर द्वीप में 13कटा भूमि खंड खरीदा है वहां शीघ्र ही दाधीच भवन का निर्माण भी किया जाएगा।