Home बिजनेस इस वर्ष जेजेएस में 1200 से अधिक बूथ्स

इस वर्ष जेजेएस में 1200 से अधिक बूथ्स

18 views
0
Google search engine

कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे जेजेएस का उद्घाटन

आयोजन समिति ने जेईसीसी में लिया तैयारियों का जायजा

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/। जयपुर ज्वलैरी शो’ (जेजेएस) 2024, इस वर्ष ‘रूबीज… रेयर, रॉयल और रेवर्ड’ थीम के साथ जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 20 से 23 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां परवान पर हैं। जेजेएस चेयरमैन, श्री विमल चंद सुराणा के नेतृत्व में आज आयोजन समिति के सदस्यों ने शो के आयोजन स्थल- जेईसीसी, सीतापुरा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है कि इस वर्ष जेजेएस में 1200 से ज्यादा बूथ्स होंगे, जिसमें से लगभग 66 प्रतिशत डिजाइनर बूथ्स हैं।

जेजेएस चेयरमेन विमल चंद सुराणा ने बताया कि इस वर्ष जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) का उद्घाटन उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here