Home ताजा खबर जयपुर माथुर सभा की पहली महिला प्रेजिडेंट बनी डॉ दीपा माथुर

जयपुर माथुर सभा की पहली महिला प्रेजिडेंट बनी डॉ दीपा माथुर

43 views
0
Google search engine

दिव्या राष्ट्र, जयपुर, 14 दिसम्बर। माथुर सभा जयपुर की कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव कल ऐजीएम के पश्चात पूर्ण हुए। चुनाव अधिकारी डॉ वाई. के. माथुर ने बताया कि बैठक पूरी होने के पश्चात चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई। जिसके परिणाम स्वरूप डॉ दीपा माथुर को अध्यक्ष पद पर, डॉ आदित्य नाग को महासचिव एवं श्री हेमेंद्र माथुर कोषाध्यक्ष के पदों पर निर्वाचित घोषित किया गया। माथुर सभा के इतिहास में डॉ दीपा माथुर अध्यक्ष बनने वाली प्रथम महिला हैं। साथ ही श्री अवधेश माथुर संयुक्त सचिव के पद पर बने रहेंगे। संयुक्त सचिव का पद समिति में संवैधानिक पद है जिसका चुनाव नहीं होता है। डॉ दीपा एक प्रसिद्ध समाज सेविका है और पहले से ही कार्यकारिणी सदस्य रह चुकी हैं। डॉ आदित्य नाग एवं हेमेंद्र माथुर निवर्तमान पदों पर तीसरी बार निर्विरोध चुने गए। चुनाव के पश्चात कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here