Home एंटरटेनमेंट बालकृष्ण-बोयापति की फिल्म ‘अखंडा 2: थांडवम’ 25 सितंबर 2025 को...

बालकृष्ण-बोयापति की फिल्म ‘अखंडा 2: थांडवम’ 25 सितंबर 2025 को होगी रिलीज

15 views
0
Google search engine

मुंबई,, दिव्यराष्ट्र/अगले साल तेलुगू सुपरस्टार बालकृष्ण की एक्शन फिल्म ‘अखंडा 2: थांडवम’ भी देश भर में रिलीज होगी। अभिनेता बालकृष्ण और निर्देशक बोयापति श्रीनु ने इसकी शूटिंग एक जबरदस्त एक्शन सीन के साथ शुरू कर दी है।

एक्शन फिल्म ‘अखंडा 2’ में पहली फिल्म के मुकाबले ज्यादा धमाकेदार एक्शन दर्शकों को देखने को मिलेगा। सुपरस्टार बालकृष्ण इसमें अपने एक्शन को एक स्तर और ऊपर लेकर जाएंगे। इसके लिए निर्देशक बोयापति श्रीनु हर संभव कोशिश करेंगे। फिल्म में एक्शन की जिम्मेदारी स्टंट मास्टर राम-लक्ष्मण संभाल रहे हैं। एक कमाल के फाइट सीक्वेंस के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू की गई। फिल्म ‘अखंड 2’ की शूटिंग हैदराबाद के आरएफसी में हो रही है।

फिल्म ‘अखंडा 2’ को 14 रील्स प्लस बैनर तले राम अचंता और गोपीचंद अचंता निर्मित कर रहे हैं। साथ ही फिल्म को एम तेजस्विनी नंदमुरी भी प्रस्तुत कर रही हैं। इस फिल्म के साथ टैलेंटेड टेक्निशियन की टीम भी शामिल है, जिसमें म्यूजिक एस थमन, कोरियोग्राफी सी रामप्रसाद, आर्ट डायरेक्टर एएस प्रकाश जैसे नाम शामिल हैं। फिल्म को 25 सितंबर 2025 को दशहरा के खास मौके पर रिलीज किया जाएगा। दशहरे के दिन छुट्टी होगी तो फिल्म को इस बात का फायदा जरूर होगा।

‘अखंडा 2’ से पहले भी अभिनेता बालकृष्ण और निर्देशक बोयापति श्रीनु साथ में काम कर चुके हैं। दोनों ने साथ में मिलकर बेहतरीन और हिट फिल्में दी हैं। ‘अखंड 2’ साथ में इनकी चौथी फिल्म है। बोयापति ने हमेशा ही अपनी फिल्मों में बालकृष्ण को अलग ही अंदाज में पेश किया है, आने वाली फिल्म में भी वह ऐसा ही करेंगे। फिल्म ‘अखंड 2’ में बालकृष्ण के अलावा कई और नामी कलाकार भी शामिल हैं।

अखंडा 2 पूरे भारत में रिलीज होने के लिए तैयार है, जो बालकृष्ण और बोयापति श्रीनु दोनों के लिए पैन इंडिया स्तर पर पहली फिल्म होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here