दिव्यराष्ट्र, बीकानेर: भारत के सर्वश्रेष्ठ 5जी स्मार्टफोन ब्रांड, मोटोरोला ने आज मोटो जी35 5जी के लॉन्च की घोषणा के साथ किफायती 5जी स्मार्टफोन बाजार में धूम मचा दी है। इस सेगमेंट के सबसे तेज़* 5जी स्मार्टफोन को इस सेगमेंट के सबसे ज़्यादा 12 5जी बैंड्स के साथ लॉन्च किया गया है, जो सहज एवं भविष्य के लिए तैयार 5जी अनुभव के लिए VoNR कनेक्टिविटी, 4×4 एमआईएमओ तथा 4 कैरियर एग्रीगेशन को सपोर्ट करता है। मोटो जी35 5जी एयरटेल और जियो सहित सभी 5जी नेटवर्क ऑपरेटर्स के अनुरूप है जो एनएसए और एसए, दोनों 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है, और यही बात इसे ट्रू 5जी डिवाइस बनाती है। Techarc ने 5जी से जुड़ी अलग-अलग कसौटियों पर अच्छी तरह परखने के बाद, आधिकारिक तौर पर इसे अपने सेगमेंट में भारत के सबसे तेज़ 5जी स्मार्टफ़ोन के रूप में मान्यता दी है। इसके अलावा, मोटो जी35 5जी को विज़न बूस्टर टेक्नोलॉजी के साथ-साथ इस सेगमेंट में एकमात्र एफएचडी + 6.7″ डिस्प्ले और 60Hz-120Hz के बीच वेरिएबल रिफ्रेश रेट तथा 1000nits की ब्राइटनेस के साथ पेश किया गया है, जो बहुत तेज रोशनी में भी बेहद शानदार विजुअल्स और सहज तरीके से बदलाव को सुनिश्चित करता है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 इस डिवाइस को पूरी सुरक्षा देता है। ये इस सेगमेंट का इकलौता ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें 4के वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 50एमपी क्वाड पिक्सेल कैमरा सिस्टम, 8एमपी अल्ट्रावाइड और सेगमेंट में सबसे शानदार 16एमपी सेल्फी कैमरा लगाया गया है, जो फोटो और वीडियो के अनुभव को बेमिसाल बना देते हैं। मोटो जी35 5जी को लीफ ग्रीन या गुआवा रेड में प्रीमियम वीगन लेदर डिज़ाइन और मिडनाइट ब्लैक में 3डी पीएमएमए फ़िनिश के विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जो परफॉर्मेंस, डिज़ाइन एवं किफायती मूल्य का बेमिसाल संगम है।
लॉन्च के मौके पर, मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री टी.एम. नरसिम्हन ने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा, “हमें किफायती 5जी सेगमेंट में गेम-चेंजिंग डिवाइस मोटो जी35 5जी को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है। पूरे भारत में बड़े पैमाने पर लोगों के लिए सर्वोत्तम 5जी अनुभव को सुलभ बनाना ही हमारा लक्ष्य है। मोटो जी35 5जी सचमुच अत्याधुनिक 5जी टेक्नोलॉजी, बेहतरीन मनोरंजन और इमेजिंग, तथा शानदार डिज़ाइन का बेजोड़ संगम है जिसमें कोई समझौता नहीं किया गया है, और ये सारे फीचर्स बेमिसाल कीमतों पर उपलब्ध हैं। हमें पूरा यकीन है कि मोटो जी35 5जी नए मानक स्थापित करेगा और देश भर में 5जी के प्रसार को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।”