Home बिजनेस सुपर.मनी की सुपरएफडी लॉन्च, 9.5% तक ब्याज मिलेगा

सुपर.मनी की सुपरएफडी लॉन्च, 9.5% तक ब्याज मिलेगा

50 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, बेंगलुरु: सुपर.मनी ने आज सुपरएफडी की लॉन्चिंग की घोषणा की है। यह पूरी तरह से डिजिटल सेविंग्स प्रोडक्ट हैजिसके माध्यम से एफडी में यूपीआई की सुगमता का अनुभव मिल सकेगा। कंपनी का उद्देश्य प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल (2 मिनट से कम समय)फ्लेक्सिबल और रिवार्डिंग बनाते हुए एफडी को नए सिरे से परिभाषित करना है। सुपर.मनी पर यूजर्स अभी आरबीआई द्वारा प्रमाणित पांच बैंकों में से चुन सकते हैं। सुपर.मनी पर हर एफडी को डीआईसीजीसी की तरफ से 5,00,000 रुपये तक इंश्योर्ड किया जाएगा।

उद्योग में अपनी तरह के पहले प्रोडक्ट सुपरएफडी का उद्देश्य भारतीय युवाओं के बीच बचत को बढ़ावा देना है। सुपरएफडी के साथ यूजर्स न्यूनतम 1,000 रुपये से एफडी बुकिंग कर सकेंगे और 9.5% तक का ब्याज प्राप्त कर सकेंगे। प्रोडक्ट को नई पीढ़ी के भारतीय निवेशकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया हैजो डिजिटल रूप से सतर्क और वित्तीय रूप से जागरूक हैं। यह प्रोडक्ट यूजर्स को अपना पोर्टफोलियो संतुलित करने या निवेश का सफर शुरू करने में मदद करेगा।

सुपर.मनी के संस्थापक और सीईओ प्रकाश सिकारिया ने कहा, ‘हम यूपीआई पर पहला एफडी लॉन्च करके उत्साहित हैं। हमारा प्रोडक्ट युवा भारतीयों के बचत और निवेश के तरीके को बदल देगा। आकर्षक ब्याज दर, लचीलेपन और आसान पहुंच के माध्यम से सुपरएफडी लोगों के लिए कम जोखिम, उच्च रिटर्न वाले उत्पाद में निवेश को आसान बनाता है। यह नए जमाने के निवेशकों के लिए डिपोजिट को आकर्षक बनाने के भारतीय रिजर्व बैंक के दृष्टिकोण के अनुरूप है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here