उदयपुर , दिव्यराष्ट्र, राजस्थान ऑप्थ्मोलॉजिकल सोसायटी के उदयपुर में सम्पन्न वार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव में जयपुर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्षल टाक सचिव पद पर निर्वाचित हुए।
डॉ. हर्षल टाक, रावत आई एण्ड फैको सर्जरी सेन्टर के निदेशक है व पूर्व में राजस्थान ऑप्थ्मोलॉजिकल
सोसायटी के साइन्टिफिक कमैटी के चेयरमैन व कोषाध्यक्ष भी रहे है।
डॉ. हर्षल टाक ने बताया कि उनका लक्ष्य राजस्थान में पीजी शिक्षा को बढ़ावा देना व युवा नेत्र रोग विशेषज्ञों को शल्यक्रिया में निपुणता दिलाना है व सभी सदस्यों के विकास के लिए राष्ट्रीय व अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर अवसर उपलब्ध कराना है।