Home हेल्थ संगीत के सुकून के साथ हेल्थ और वेलनेस के मंत्र देगा एसके...

संगीत के सुकून के साथ हेल्थ और वेलनेस के मंत्र देगा एसके वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट-2024

71 views
0
Google search engine

21-22 दिसंबर को एंटरटेनमेंट पैराडाइज के पीकॉक कोर्ट में होगा आयोजन

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/जयपुरवासी हेल्थ और वेलनेस के मंत्रों से रूबरू होने के लिए तैयार रहें। जल्द ही अपने तरह के खास चौथे एसके वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट-2024 का आयोजन किया जा रहा है। संस्कृति युवा संस्था द्वारा एसके फाइनेंस के सहयोग से 21-22 दिसंबर को जयपुर एंटरटेनमेंट पैराडाइज के पीकॉक कोर्ट में फेस्टिवल का आयोजन होगा। इसमें एक्सपर्ट्स हेल्थ और वेलनेस के टिप्स देंगे साथ ही एंटरटेनमेंट का डोज भी मिलेगा। विश्व स्तरीय महोत्सव में हेल्थ, कॉरपोरेट और स्पिरिचुअल एक्सपर्ट्स के साथ-साथ सिने जगत के सितारे भी मंच साझा करेंगे। फेस्ट में 25 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

फेस्ट के सह-संस्थापक नरिशंत शर्मा और मुकेश मिश्रा ने बताया कि फेस्टिवल में हेल्थ एंड वेलनेस के अलग अलग आयामों से जुड़े 100 से अधिक एक्सपर्ट विभिन्न सेशंस के जरिए अपनी बात रखेंगे। फेस्टिवल का मंच समाज को एक स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली की ओर अग्रसर करने के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में काम करेगा। इस बार ऐसे सत्र और गतिविधियों को भी शामिल किया गया है जो लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के प्रति जागरूक करेगी और मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त भी बनाएंगी। वहीं आयोजन समिति के चेयरमैन अमित अग्रवाल ने कहा कि फेस्ट के जरिए हेल्थ, वेलनेस के टिप्स के साथ-साथ मनोरंजन के माध्यम से आगंतुक अद्वितीय अनुभव हासिल करेंगे।

ये रहेगा खास

फेस्ट में कबीर कैफे बैंड की लाइव परफॉर्मेंस आगंतुकों को झुमने पर मजबूर कर देगी। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, मोटिवेशनल स्पीकर्स, हेल्थ एक्सपर्ट्स और लाइफस्टाइल गुरुओं की उपस्थिति इस फेस्ट को खास बनाएगी। वेलनेस, योग, फिटनेस और मेडिटेशन से जुड़े कई सेशंस भी शामिल किए गए हैं। साथ ही हेल्थ एंड वेलनेस स्टार्टअप सेशन एंड अवॉर्ड्स, एच आर वेलनेस सेशन एंड अवॉर्ड्स, चेस टूर्नामेंट, युद्धम, वर्कशॉप्स और हेल्थ एंड लाइफस्टाइल एग्ज़ीबिशन, हील विथ म्यूजिक जैसी गतिविधियां कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी।

फेस्ट के लिए सलाहकार टीम की घोषणा

देश-विदेश के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों की सलाहकार टीम आयोजन को पिछले ​तीन ​सीजन के मुकाबले बेहतर और एंटरटेनिंग बनाने में पुरजोर जुटी हुई है। सलाहकार मंडल में एसके फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ राजेंद्र सेतिया, वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया, जयश्री पेरीवाल ग्रुप ऑफ स्कूल्स की सीएमडी जयश्री पेरीवाल, संस्कृति युवा संस्था के संस्थापक पं. सुरेश मिश्रा, गैस्ट्रो-इंटेस्टाइनल और बेरिएट्रिक एक्सपर्ट डॉ. संदीप जैन, प्राइवेट हॉस्पिटल और नर्सिंग होम सोसायटी के प्रेसिडेंट डॉ. विजय कपूर, योगपीस संस्था के अध्यक्ष और योगासन प्रीमियर लीग के निदेशक योगाचार्य ढाकाराम, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के निदेशक डॉ. संजीव शर्मा, जयपुर रनर्स के सह-संस्थापक रवि गोयनका, टैगोर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की सीईओ रुचिरा सोलंकी, टाई इंडिया एंजेल्स और रेन के चेयरमैन महावीर प्रताप शर्मा तथा डायबिटीज और एंडोक्रिनोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. सुनील ढ़ंड जैसे प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here