Home Automobile news जेएसडब्‍ल्‍यू एमजी मोटर इंडिया ने 50 से ज्‍यादा ईवी की डिलीवरी करने...

जेएसडब्‍ल्‍यू एमजी मोटर इंडिया ने 50 से ज्‍यादा ईवी की डिलीवरी करने की घोषणा की

84 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, गुरुग्राम: जेएसडब्‍ल्‍यू एमजी मोटर इंडिया ने आज जयपुर में एक दिन में 50 से ज्‍यादा ईवी की डिलीवरी करने की घोषणा की है। इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को प्रोत्‍साहित करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए, कंपनी ने भारत की पहली इंटेलिजेंट सीयूवी- एमजी विंडसर, भारत की पहली प्‍योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी- एमजी जेडएस ईवी और स्‍ट्रीट स्‍मार्ट कार – एमजी कॉमेट की 50 से ज्‍यादा यूनिट की डिलीवरी की है। यह एमजी के ईवी मॉडल्‍स के लिए जयपुर, जोधपुर और कोटा जैसे शहरों में कार खरीदारों के बढ़ते उत्‍साह को प्रदर्शित करता है।

बीएएएस (बैटरी-एज-ए-सर्विस) – यूनिक ओनरशिप प्रोग्राम: जेएसडब्‍ल्‍यू एमजी मोटर इंडिया ने बैटरी-एज-ए-सर्विस (बीएएएस) के माध्‍यम से एक अनूठी ईवी स्‍वामित्‍व योजना पेश की है, यह लचीला स्‍वामित्‍व कार्यक्रम बैटरी की अग्रिम लागत को खत्‍म करता है, जिससे ग्राहक केवल इसके उपयोग के लिए भुगतान कर सकते हैं। यह सब्‍सक्रिप्‍शन मॉडल किफायती स्‍वामित्‍व अनुभव सुनिश्चित करने के लिए शुरुआती खरीद कीमत को काफी कम करके प्रति किलोमीटर खर्च को कम करता है, यह एमजी के पूरे ईवी पोर्टफोलियो पर लागू होता है।

अनूठे बैटरी-एज-ए-सर्विस (बीएएएस) कार्यक्रम के तहत, विंडसर 9.99 लाख रुपए और 3.5 रुपए प्रति किलोमीटर* के बैटरी किराये पर उपलब्‍ध है, एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 4.99 लाख रुपए से शुरू है और इसका बैटरी रेंट 2.5 रुपए प्रति किलोमीटर है*। एमजी जेडएस ईवी की 13.99 लाख रुपए है और बैटरी का रेंट 4.5 रुपए प्रति किलोमीटर है*।   

ईवी ईकोसिस्‍टम के निर्माण के लिए प्रतिबद्धता: जेएसडब्‍ल्‍यू एमजी मोटर ने ईवी को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए अग्रणी ईवी इन्‍नोवेशन की एक श्रृंखला की शुरुआत की है, जिसमें एमजी ऐप द्वारा ई-हब शामिल है, जो इंडस्‍ट्री का पहला और ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्‍यूफैक्‍चरर्स की ओर से पेश सबसे बड़ा चार्जिंग प्‍लेटफॉर्म है। इस निर्बाध, ऑल-इन-वन चार्जिंग समाधान के अबतक 22,000 से ज्‍यादा एप्‍लीकेशन डाउनलोड हो चुके हैं। ऐप 28 से अधिक अग्रणी चार्ज-प्‍वाइंट-ऑपरेटर्स के साथ एकीकृत है, जो देश के लगभग 80 प्रतिशत चार्जिंग नेटवर्क को कवर करता है, जिससे ईवी मालिकों को चार्जर का पता लगाने, स्‍पॉट को रिजर्व करने, चार्जिंग शुरू करने, और भुगतान सभी काम के लिए एक सिंगल प्‍लेटफॉर्म बनता है। यूजर्स ने अबतक 40,000 से अधिक यात्राओं की योजना बनाई है और लगभग 2.5 करोड़ हरित किलोमीटर की दूरी तय की हे, जो पूरे भारत में हरित मोबिलिटी का समर्थन करने में ऐप की भूमिका को प्रदर्शित करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here