Home बिजनेस निवेशक जागरूकता समारोह ‘निवेशक दरबार-6.0’ का समापन

निवेशक जागरूकता समारोह ‘निवेशक दरबार-6.0’ का समापन

118 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: सोढ़ानी इन्वेस्टमेंट  जयपुर द्वारा राजस्थान में निवेशक दरबार 6.0 का आयोजन सीतापुरा में शनिवार को किया गया, जिसे भारी पैमाने में निवेश एवं निधि उत्सुक लोगों ने सराहा। सोढानी इन्वेस्टमेंट कई वर्षो से निवेशकों के लिए वित्तीय सलाकार सेवाएं प्रदान कर रही है।

1992 में स्तापित राजेश सोढ़ानी  के संचालन में वित्तीय सेवाओं में यह फर्म अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।सोढ़ानी इन्वेस्टमेंट के संस्थापक राजेश सोढ़ानी को म्यूच्यूअल फण्ड टर्म प्लान, हेल्थ इनश्योरेंस, पर्सनल एक्सीडेंट प्लान, शेयर मार्किट एवं पोर्टफोलियो मैनेजमेंट से सम्बंधित विषयों में विशेषज्ञता हासिल है। सोढ़ानी को देश विदेश में कई प्रख्यात एवं प्रतिश्ठित   संस्थानों द्वारा कई सम्मानों से नवाजा गया है। सोढ़ानी देश विदेश में वित्तीय सेवाएं प्रदान कर रही है।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में विधायक रविंद्र सिंध भाटी भी उपस्तिथ रहे। इस कार्यक्रम में मुख्या वक्ता के रूप में देश के प्रतिश्ठित  वित्तीय विशेषज्ञ उपस्तिथ थे जिनमे से प्रमुख रूप से शेयर मार्किट गुरु प्रवीण यादव , अनंत लड्ढ़ा, राजकुमार लखोटिया , कृष्ण शर्मा , जिगर पारीख, रजत बेद , प्रकाश पांडे , संदीप जैन, ऋषिकेश सिंह , अर्पित गोयल , मोहित जांगिड़ थे। सभी वित्तीय विशेषज्ञों ने अपने विषय के अनुरूप विचार रखते हुए निवेशकों को उचित सलाह प्रदान की। कार्यक्रम में 900 से भी ज्यादा लोगों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here