Home बिजनेस तस्वा का ऑटम विंटर वेडिंग कलेक्शन लॉन्च

तस्वा का ऑटम विंटर वेडिंग कलेक्शन लॉन्च

104 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: आज की भारतीय शादियों के लिए खूबसूरत अपेरल्स को तस्वा बॉय आदित्य बिड़ला फैशन रिटेल लिमिटेड ने एक इवेंट में शोकेस किया। शादी, प्रत्येक भारतीय परिवार के लिए सबसे महत्वपूर्ण और शानदार आयोजन होता है। ऐसे में इस दौरान कपड़ों से लेकर स्टाइल तक पर काफी ध्यान दिया जाता है। आज के दौर की डिजाइनर शादी के लिए खूबसूरत अपेरल्स का शानदार डिस्प्ले, तस्वा बॉय आदित्य बिड़ला फैशन रिटेल लिमिटेड, ने किया। शादी की तैयारियों में नया अंदाज शामिल करने के लिए तस्वा ने जाने माने डिजाइनर तरुण तहिलियानी के साथ मिलकर एक शानदार फैशन शो ‘बारात’ का आयोजन किया, जिसमें तस्वा ने अपने ऑटम/विंटर 2024 वेडिंग कलेक्शन का लॉन्च किया। यह ग्रैंड इवेंट रविवार, 13 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली के राजसी त्रावणकोर पैलेस में हुआ और इसमें शामिल होने वाले सभी लोगों पर इसकी अमिट छाप देखी गई। इस खूबसूरत शाम के आखिर में बॉलीवुड आइकन रणबीर कपूर की मौजूदगी रही, जिन्होंने बेजोड़ स्टाइल और भव्यता के साथ भारतीय शादियों के असली माहौल का जश्न मनाया। उनकी मौजूदगी से पूरे इवेंट में एक नया जोश भर गया और सभी ने इस माहौल का आनंद लिया।

इसके अलावा, रनवे पर कई बेहतरीन व्यक्तित्वों का एक पूरा लाइनअप था, जिन्होंने इस इवेंट में अपना अनूठा आकर्षण और स्टाइल भर दिया। उभरते सितारे विहान समत, मशहूर कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी, मिशेलिन स्टार शेफ सुवीर सरन और लोकप्रिय डिजिटल इन्फ्लुएंसर, मोहक नारंग, मानव छाबड़ा, उन्नति मल्हारकर और अपूर्वा (जिन्हें “द रिबेलकिड” के नाम से भी जाना जाता है) ने तस्वा के असाधारण वेडिं ग कलेक्शन को अलग शान और अंदाज़ के साथ पेश किया। उनमें से प्रत्येक ने अपने अंदाज से मॉडर्न भारतीय दूल्हे की पसंद और अंदाज को सबके सामने पेश किया। इस दौरान परंपरा को कंटेम्प्रेरी स्टाइल के साथ काफी आसानी से मिक्स किया गया।उनकी उपस्थिति ने शो में एक यूथफुल, डायनेमिक एनर्जी जोड़ी, जिसने ‘बारात बाय तस्वा’ इवेंट को व्यक्तित्व और फैशन का रियल फेस्टिवल बना दिया। अपने खास व्यक्तित्व के साथ, उन्होंने तस्वा के एथोस के एसेंस को सबके सामने रखा, जिससे यह इवेंट सभी मौजूद मेहमानों के लिए और भी यादगार बन गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here