Home बिजनेस अनिता ढींगरा को मिला श्रेष्ठ महिला उद्यमी का अवॉर्ड

अनिता ढींगरा को मिला श्रेष्ठ महिला उद्यमी का अवॉर्ड

146 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: मुम्बई के जैस्मीन हॉल, जियो वर्ल्ड कन्वेंसर सेन्टर में कल बुधवार को आयोजित एक भव्य समारोह में नेशनल ज्वैलरी अवॉर्ड-2024 के तहत जयपुर की महिला उद्यमी श्रीमती को सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी के पुरस्कार से नवाजा गया। जयपुर की एक मात्र महिला उद्यमी और ज्वेलरी कारोबार में विगत कई वषो से संलग्न श्रीमती अनिता ढींगरा (मनमोहन एक्सपोर्ट) को वर्ष की श्रेष्ठ महिला उद्यमी के अJaipur's woman entrepreneurवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अनिता ढींगरा 1980 से इस ज्वैलरी कारोबार के क्षेत्र में कार्यरत हैं और जिन्हें रत्न और आभूषण से सम्बन्धित सभी क्षेत्रों का व्यापक ज्ञान है।

सम्मान मिलने के बाद श्रीमती अनिता ढींगरा ने मीडिया को बताया एक महिला होने की वजह से मुझे व्यवसाय को बढ़ाने के दौरान काफी कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा व्यवसाय बढ़ाना मेरे लिए जरूरी था, उस समय मेरे बच्चे छोटे थे और एक महिला उद्यमी के रूप में काम और व्यक्तिगत जीवन दोनों में संतुलन बनाना काफी बड़ी चुनौती था।

उन्होंने बताया कि कम्पनी शुरू करने से पहले, मैं घर पर ही काफी छोटे पैमाने पर आभूषण डिजाइनिंग और निर्माण व्यवसाय चला रही थी, जिसने मेरे वर्तमान व्यवसाय की नींव रखी। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिला कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा इसे उन्हें रोजगार मिला और वे अपने परिवार में पूरा आर्थिक सहयोग करने में सक्षम हो सकी। हमारी कम्पनी ने दुनिया भर में विभिन्न गृहणियों को स्वतंत्र उद्यम शुरू करने और वित्तीय विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया है।

अपनी भावी योजनाओं के बारे में उन्होंने बताया कि मेरी भविष्य की योजना कम्पनी को और आगे बढ़ाने और इसे दूसरे स्तर पर ले जाने की है, हमने एक फैक्ट्री का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है जिसमें 1000 कर्मचारियों को समायोजित किया जा सकता है और भगवान की कृपा से हम पूरी ताकत के साथ विस्तार करना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here