Home बिजनेस एसोचैम की “वैश्विक बाजारों में व्यापार का विस्तार’ बी2बी बैठक आज

एसोचैम की “वैश्विक बाजारों में व्यापार का विस्तार’ बी2बी बैठक आज

130 views
0
Google search engine

देश में इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) 22 और 23 जनवरी 2024 को जयपुर के मेरियट होटल में शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री जोन एवं संयुक्त अरब अमीरात की शारजाह सरकार के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बी2बी बैठकों की मेजबानी करेगी।

‘वैश्विक स्तर पर सैफ (SAIF) ज़ोन के साथ अपने व्यवसाय का विस्तार’ थीम के अंतर्गत, इन बी2बी मीटिंग्स से शहर के उद्योगपतियों को संयुक्त अरब अमीरात में फ्री ट्रेड जोन में व्यवसाय शुरू करने के लाभों को समझने में मदद मिलेगी और इसकी जानकारी मिलेगी कि कैसे भारतीय कंपनियां संयुक्त अरब अमीरात में व्यवसाय शुरू कर बाकी दुनिया में निर्यात का लाभ कैसे उठा सकती हैं। बैठकें फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी); राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आरसीसीआई); फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएसएआई); इंडियन सोसाइटी ऑफ हीटिंग, रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर कंडीशनिंग इंजीनियर्स (आईएसएचआरऐई), जयपुर और राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन (आरटीएमए) के सहयोग से आयोजित की जा रही हैं।

*एसोचैम राजस्थान राज्य स्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (आरएसडीसी) के अध्यक्ष और मैसर्स तुषार सोगानी डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एआर तुषार सोगानी ने कहा,* “यूरोप और अफ्रीका में अपने कारोबार का विस्तार और विकास करने वाले भारतीय व्यवसायों के लिए संयुक्त अरब अमीरात मिडिल ईस्ट  में एक पसंदीदा विकल्प के रूप में उभरा है। सैफ(SAIF) ज़ोन इन व्यवसायों के लिए एक स्प्रिंगबोर्ड के रूप में काम कर सकता है। जयपुर स्थित उद्योगों और संयुक्त अरब अमीरात के बीच बहुत सारे तालमेल हैं। उद्योगपतियों के बीच जागरूकता बढ़ाने और उन्हें वैश्विक स्तर पर अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आवश्यक सभी सहायता प्रदान करने के लिए ही जयपुर में ये बैठकें आयोजित की जा रही है।“

एसोचैम उद्योगों के प्रतिनिधि इस महत्वपूर्ण पहल का हिस्सा बनकर अपने व्यवसाय का वैश्विक स्तर पर विस्तार करने को लेकर जानकारी प्राप्त करने के लिए आमंत्रित करता है। इसके लिए किसी भी प्रकार की रजिस्ट्रेशन फीस देना जरूरी नहीं है लेकिन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here