Home स्पोर्ट्स रामबाग गोल्फ क्लब में दो दिवसीय सातवां मंथली गोल्फ टूर्नामेंट संपन्न

रामबाग गोल्फ क्लब में दो दिवसीय सातवां मंथली गोल्फ टूर्नामेंट संपन्न

144 views
0
Google search engine

एसके जयपुर ओपन – सुपर लीग 2024′ का हुआ आयोजन

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/। जयपुर के रामबाग गोल्फ क्लब (आरजीसी) में दो दिवसीय, सातवां मंथली गोल्फ टूर्नामेंट ‘एसके जयपुर ओपन-सुपर लीग 2024’ का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में 4 हाउस (अल्बर्ट, जयगढ़, नाहरगढ़ और आमेर हाउस) से प्लेयर्स ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में हेमेंद्र चौधरी (जयगढ़ हाउस) ग्रॉस विनर रहे। वहीं मनोविराज शेखावत (अल्बर्ट हाउस) ग्रॉस रनर-अप रहे। टूर्नामेंट के समापन पर अलग-अलग श्रेणियों और हैंडीकेप्स में विजेता व उप विजेता दोनों को पुरस्कृत किया गया। सभी विजेताओं को रामबाग गोल्फ क्लब के कैप्टन, शिरीष सचेती; मानद सचिव, हेम सिंह खंगारोत और टूर्नामेन्ट कन्वनीर, शरद अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर क्लब के कार्यकारी समिति सदस्य राजीव सबिखी, योगेश बंसल, अजय सिंह खींची और राजीव गांधी भी उपस्थित रहे। टूर्नामेंट का टाइटल स्पॉन्सर एसके फाइनेंस है।
शिरीष सचेती ने बताया कि हैंडीकैप कैटेगरी 00-11 में लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश के लांबा (आमेर हाउस) विजेता और उप विजेता कामरान शम्सी (अल्बर्ट हाउस) रहे। हैंडीकैप कैटेगरी 12-18 में अनुप एस राष्ट्रवर (नाहरगढ़ हाउस) विजेता और उप विजेता वेदांत पचीसिया (आमेर हाउस) थे। वहीं हैंडीकैप कैटेगरी 19-24 में धनंजय सिंह राठौड़ (आमेर हाउस) विजेता और डॉ राकेश थापर (अल्बर्ट हाउस) उपविजेता रहे।

टूर्नामेंट में वेटरन गोल्फर के विजेता सुनील मेहरोत्रा (आमेर हाउस) और उप विजेता अमी लाल मीणा (आमेर हाउस) रहे। वहीं लेडीज गोल्फर के विजेता का पुरस्कार शिक्षा जैन (अल्बर्ट हाउस) ने हासिल किया और वहीं उप विजेता वृंदा सैनी (आमेर हाउस) रहीं।

इसी प्रकार अन्य श्रेणियों में विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं- नियरेस्ट टू पिन श्रेणी में गिर्राज एस खड़का (आमेर हाउस) विजेता रहे; लॉन्गेस्ट ड्राइव के विजेता देवव्रत सिंह (नाहरगढ़ हाउस); लॉन्गेस्ट ड्राइव- वेटरन के विजेता प्रदीप टाक (नाहरगढ़ हाउस) रहे। इसी तरह स्ट्रेट ड्राइव के लिए पुरस्कार नरेश रावतानी (जयगढ़ हाउस) और स्ट्रेट ड्राइव – वेटरन का खिताब प्रकाश टेकवानी (जयगढ़ हाउस) ने जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here