Home हेल्थ उत्तर भारत में सैटेलाइट एकैडमी की लॉन्चिंग; मेरिल ने अपने स्वास्थ्य शिक्षा...

उत्तर भारत में सैटेलाइट एकैडमी की लॉन्चिंग; मेरिल ने अपने स्वास्थ्य शिक्षा नेटवर्क का विस्तार किया

112 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/: मेडिकल टेक्नोलॉजी और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी मेरिल ने अपने स्वास्थ्य शिक्षा नेटवर्क के विस्तार की घोषणा की है। इस घोषणा के तहत नई दिल्ली में मेरिल सैटेलाइट एकैडमी की स्थापना की गई है। भारत और पूरे विश्व में सर्जिकल मानकों को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने और हेल्थकेयर प्रोफैशनल्स को सशक्त बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

तेजी से बदलते चिकित्सा परिदृश्य के दौर में, मेडिकल प्रोफैशनल्स के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण और लगातार शिक्षा बहुत जरूरी है। इस महत्वपूर्ण जरूरत को समझते हुए, मेरिल सैटेलाइट एकैडमीज़, थ्योरिटिकल नॉलेज यानी सैद्धांतिक ज्ञान और प्रैक्टिकल नॉलेज के बीच की खाई को पाटने का काम करती हैं। साथ ही दुनियाभर के मेडिकल प्रोफैशनल्स को अपना कौशल निखारने और एक दूसरे का सहयोग करने के लिए यह एक मंच भी प्रदान करता है। नई दिल्ली में स्थित यह मेरिल सैटेलाइट एकैडमी शिक्षा के डीसेंट्रलाइज़ यानी विकेंद्रीकरण की दिशा में एक अहम कदम है और विभिन्न क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण को सुलभ बनाती है।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नई एकैडमी में एडवांस्ड सिमुलेटर और रोबॉटिक सिस्टम्स भी शामिल हैं जो गहन और व्यावहारिक प्रशिक्षण का अनुभव प्रदान करते हैं। लेक्चर रूम, एडवांस्ड ऑडियो विजुअल सिस्टम और पर्पज़ बिल्ट सिमुलेशन रूम के जरिए यह एकैडमी सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों प्रकार की शिक्षाओं के लिए एक अच्छा वातावरण प्रदान करती है।

मेरिल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर मनीष देशमुख ने इस लॉन्च के मौके पर कहा कि, “नई दिल्ली के एयरोसिटी में मेरिल सैटेलाइट एकैडमी की स्थापना उत्तर भारत के हेल्थकेयर प्रोफैशनल्स के लिए उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा शिक्षा को अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आधुनिक चिकित्सा तकनीक और ट्रेनिंग टूल से लैस यह एकैडमी मेडिकल प्रोफैशनल्स को आगे बढ़ाने में और रोगियों के इलाज में बेहतर परिणाम लाने में काफी कारगर साबित होगी। हमारा लक्ष्य हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स को उनके फील्ड में अधिक योग्यता प्राप्त करने के लिए ज्ञान प्रदान करना है और यह एकैडमी अपने लक्ष्य के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।“

मेरिल के शिक्षा नेटवर्क में पहले से ही दो प्रमुख एकैडमी शामिल हैं, गुजरात के वापी में स्थित वापी एकैडमी, जो मेरिल के ग्लोबल एजुकेशनल इनिशिएटिव्स का केंद्र है, और दूसरी केरल में कोच्चि एकैडमी जो दक्षिण भारत में हेल्थकेयर प्रोफैशनल्स को अत्याधुनिक सुविधाएं और ट्रेनिंग प्रोगाम की सुविधा मुहैया करवाती है।

 

नई एकैडमीज़ की शुरुआत के साथ मेरिल अपनी शैक्षणिक पहुंच को आगे बढ़ाने की तैयारी में है, आने वाले वक्त में ग्लोबल स्तर पर भी एकैडमीज़ खोली जाएंगी जिनमें मैड्रिड (स्पेन), फिलाडेल्फिया (यूएसए), सिओल (दक्षिण कोरिया) कुआलालंपुर (मलेशिया) और कोलकाता (भारत) भी शामिल है।

 

ये एकैडमीज़, मेरिल की हाई क्वॉलिटी मेडिकल एजुकेशन देने की प्रतिबद्धता का पूरी दुनिया में विस्तार करेंगी, साथ ही दुनियाभर के हेल्थकेयर प्रोफैशनल्स को रोगियों की देखभाल और उनके इलाज के लिए सबसे अत्याधुनिक सर्जिकल प्रैक्टिस के माध्यम से सशक्त बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here