Home Bollywood युवाओं को बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए ओपेश ग्रुप ने शुरू...

युवाओं को बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए ओपेश ग्रुप ने शुरू किये दो नए प्लेटफॉर्म्स  

27 views
0
Google search engine

युवाओं को बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए ओपेश ग्रुप ने शुरू किये दो नए प्लेटफॉर्म्स  

एंटरप्रेन्योर के लिए ‘3बी स्टार्टअप’ और फिल्म लाइन के लिए ‘ओपेश इंटरनेशनल फिल्मस्’ 

रील और रियल लाइफ से जुड़े दोनों प्लेटफार्म पर युनिक आईडियास पर रहेगा जोर 

दिव्यराष्ट्र, जयपुर, 22 जुलाई। 20 साल से बिजनेस वर्ल्ड में लीडिंग रोल निभाने के बाद अब ओपेश ग्रुप युवा भारतीयों के लिए नए अवसरों की सतत तलाश कर रहा है। देश विदेश में इंपोर्ट एक्सपोर्ट, मीनिंग और गोल्ड ट्रेड के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके ओपेश ग्रुप अब युवा पीढ़ी को आगे लाने का हर संभव प्रयास कर रहा है। ओपेश ग्रुप की आगे की रणनीति बताते हुए ग्रुप के सीईओ, मेघा नाथ ने बताया कि गहन रिसर्च और युवा एंटरप्रेन्योर के रिव्यूज के बाद एक सपोर्ट सिस्टम का गैप साफ नजर आया सपोर्ट सिस्टम। इसीलिए स्टार्टअप्स और एंटरप्रेन्योर की मदद करने के लिए हम 3बी स्टार्टअप ग्रोथ कॉन्फ्रेस का आयोजन होटल थे पैलेस में 15 से 17 अक्टूबर 2024 को करने जा रहे हैं, जिसमे एक्सपर्ट पैनल पहले देश विदेश से आई एंट्रीस में से होनहार 25 बिजनेस आइडियाज को सेलेक्ट करेंगे और फिर देश विदेश के 500 बिजनेस टायकून्स के सामने इस कॉन्फ्रेस में उन 25 एंटरप्रेन्योर को अपनी प्रेजेंटेशन देने का अवसर मिलेगा। 3बी स्टार्टअप ना सिर्फ फंडिंग में मदद करेगा बल्कि बिजनेस ग्रोथ के लिए हर तरह का सहयोग दिलाने में मदद करेगा। आज युवाओं के पास क्षमता है, जुनून है बस कमी है तो सही गाइडेंस और सपोर्ट की, इसी कमी को पूरी करने की जिम्मेदारी उठा रहा है 3बी स्टार्टअप। कार्यक्रम में डॉ. ओपेश सिंह, सुनील सुशील शर्मा, राज यादव, सौरभ प्रजापत, कुलदीप गौतम और करण सिंह मौजूद रहे।  

इसके अलावा ओपेश ग्रुप बॉलीवुड में भी धमाकेदार एंट्री करने जा रहा है। उबी स्टार्टअप और फिल्म प्रोडक्शन हाऊस नए और यूनिक आईडिया को विशेष रूप से जनता के बीच लाने की तैयारी कर रहा है। फिल्मों में मनोरंजन के साथ साथ फिर से सोशल मुद्दों पर बेस्ड कंटेंट डेवलप करने के लिए नए लोगों मौका दिया जाएगा। अपने दोनों वेंचर्स के बारे में बताते हुए ओपेश ग्रुप के फाउंडर, डॉ. ओपेश सिंह ने कहा कि कामयाबी अकेली दूर तक नहीं चल सकती, कामयाबी तब तक अधूरी है जब तक आपके बताए रास्ते पर नई पीढ़ी आगे ना बढ़ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here