Home एंटरटेनमेंट अलवर में लोकनृत्य समारोह की धूम

अलवर में लोकनृत्य समारोह की धूम

204 views
0
Google search engine

लोक नृत्य की रही धूम….

अलवर, दिव्यराष्ट्र,
कला साहित्य संस्कृति पुरातत्व विभाग राजस्थान राजस्थान सरकार एवं लोक कला संस्थान अलवर द्वारा 23 अप्रैल को आईएमए हॉल राजीव गांधी चिकित्सालय अलवर में राजस्थानी लोक नृत्य की धूम रही संस्था अध्यक्ष चेतन प्रकाश ने बताया कि राजस्थानी लोक नृत्य की 13 से 22 अप्रैल तक कार्यशाला का प्रशिक्षण दिया तथा 23 अप्रैल का प्रस्तुतीकरण किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन डॉक्टर गिरीश गुप्ता तथा राज्यपाल यादव प्राचार्य राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय तिजारा द्वारा किया गया इसके बाद घनश्याम प्रजापत द्वारा गणेश वंदना,केसरिया बालम से सभी मेहमानों को स्वागत किया गया इसके बाद शिष्य शिष्यों द्वारा चरी लोक नृत्य,कालबेलिया ,ग्रामीण भवाई लोक नृत्य, घूमर लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई तथा बने सिंह के निर्देशन में मेवाती लोक नृत्य की कार्यशाला समापन पर मेवाती खारी नृत्य ,लांगुरिया नृत्य, मयूर नृत्य ,भपंग वादन ,सूफी कलाम प्रस्तुत किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर एस सी मित्तल,मित्तल हॉस्पिटल अलवर,विशिष्ट अतिथि राजपाल यादव प्राचार्य राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय तिजारा कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉक्टर गिरीश गुप्ता सहित बी डी गुप्ता, रेनू ,मनोज, प्रेमलता कार्यक्रम में मौजूद रहे कार्यक्रम में सभी अतिथियों का साफा पहनकर सम्मान किया गया मंच पर छोटेलाल ,इकबाल मकबूल ,महमूद खान राजेश कुमार सोनिया उर्मिला पूनम ,पूनम नायक,नीलम प्रजापत ,जाकिर ,दीपक प्रजापत ,संजय ,अमन ,हिना, काजल, सीमा, दुर्गा ने प्रस्तुति में हिस्सा लिया तथा लोक कला संस्था अलवर द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम में मंच संचालन धर्मवीर पाराशर द्वारा किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here