Home एंटरटेनमेंट सोनी लिव पर होगी “36 डेज” की स्ट्रीमिंग

सोनी लिव पर होगी “36 डेज” की स्ट्रीमिंग

0

हर कहानी के हमेशा 3 पक्ष होते हैं – आपका पक्ष, मेरा पक्ष… और सच्चाई; लेकिन क्या होगा अगर सच्चाई रहस्यों की दीवार के पीछे छिपी हो

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ रहस्यों, विश्वासघात और निषिद्ध सच्चाइयों के अंधेरे रहस्यों को उजागर करने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि नेहा शर्मा एक दमदार। विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित, इस सीरीज़ में पूरब कोहली, श्रुति सेठ, चंदन रॉय सान्याल, अमृता खानविलकर, शारिब हाशमी, सुशांत दिवगीकर, शेरनाज़ पटेल, फैशल राशिद, चाहत विग और केनेथ देसाई नज़र आएंगे। यह सस्पेंस और रहस्य से भरी एक रोमांचक सीरीज़ “36 डेज़” का निर्माण बीबीसी स्टूडियोज़ इंडिया के सहयोग से अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है।

यह सीरीज़ यूके शो “35 डेज़” का आधिकारिक भारतीय रूपांतरण है, जिसे एस4सी के लिए बूम सिमरू ने प्रोड्यूस किया था और आईटीवी स्टूडियो ने डिस्ट्रीब्यूट किया था। यह शो जल्द ही सोनी लिव पर स्ट्रीमिंग होगी!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version