Home स्पोर्ट्स एमएनआईटी में 3 दिवसीय स्पोर्ट्स टूर्नामेंट

एमएनआईटी में 3 दिवसीय स्पोर्ट्स टूर्नामेंट

40 views
0
Google search engine

मालवीय खेल टूर्नामेंट (एम.एस.टी.’ 25)” की हुई शुरुआत

जयपुर,, दिव्यराष्ट्र) एमएनआईटी में शनिवार को 3 दिवसीय स्पोर्ट्स टूर्नामेंट मालवीय खेल टूर्नामेंट (एम.एस.टी.’ 25) की शुरुआत हुई। इस ऐतिहासिक 16वाँ संस्करण 20 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं। मालवीय स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 2025 में निम्नलिखित टीमें भाग ले रही हैं : आईआईटी जोधपुर, राजस्थान, एनआईटी जालंधर, पंजाब, ईसीबी बीकानेर, राजस्थान, जेआईईटी, जोधपुर, राजस्थान, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, बांगड़, मध्य प्रदेश, एनआईटी दिल्ली, दिल्ली, मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज, फरीदाबाद, हरियाणा, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा, राजस्थान, एनआईटी हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश, एनआईटी कुरुक्षेत्र, हरियाणा, एमबीएम जोधपुर, राजस्थान, जीईसी झालावाड़, राजस्थान, जेसी बोस विश्वविद्यालय (वाईएमसीए), फरीदाबाद, हरियाणा, एनआईटी उत्तराखंड, एचबीटीयू कानपुर, उत्तर प्रदेश, यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर, राजस्थान, आर्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, कुकस, राजस्थान, स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर, राजस्थान, मणिपाल विश्वविद्यालय, जयपुर, राजस्थान, एमएनआईटी जयपुर जैसी कई यूनिवर्सिटी के 1055 से अधिक स्टूडेंट्स भाग ले रहे हैं। पहले दिन कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, शतरंज, टेनिस, फुटबॉल आदी खेलों में कॉम्पीटिशन हुए।

सुबह से शुरू हुई प्रतियोगिताओं के बाद शाम को उद्घाटन आईपीएस अमनदीप सिंह कपूर ने किया। इस मौके पर डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. कनुप्रिया सचदेवा ने बताया कि स्पोर्ट्स के साथ-साथ कल्चरल प्रोग्राम भी होंगे। दिन भर चले अनेक स्पोर्ट्स गतिविधियों की जानकारी खेल अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here