Home न्यूज़ 28वीं त्वचा दान और 263वां शरीर दान जेएसजी सेंट्रल संस्था, जयपुर के...

28वीं त्वचा दान और 263वां शरीर दान जेएसजी सेंट्रल संस्था, जयपुर के माध्यम से

121 views
0
Google search engine

जयपुर,, दिव्यराष्ट्र/जैन समाज से जुड़े अनेक लोगो ने सामाजिक सरोकार और मानव कल्याण के कार्य किए है इसी कड़ी मे जय कुमार जूनिवाल का नाम भी जुड़कर वे अमर हो गए।
जय कुमार जूनीवाल, पुत्र कैलाश चंद जूनीवाल जयपुर के एमडी रोड स्थित उपासना निवासी, 70 वर्ष की आयु में 10 अक्टूबर 2024 को स्वर्ग सिधार गए। उनकी अंतिम इच्छा और परिवार की सहमति से, उनकी पत्नी मधु जूनीवाल, पुत्र गर्वित जूनीवाल और पुत्रियाँ राशि नवलखा , तीना वर्मा ने अपने प्रियजन की त्वचा और शरीर को मानवता की सेवा के लिए दान करने का निर्णय लिया।

10 अक्टूबर 2024 को उनकी त्वचा को एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर के स्किन बैंक को दान किया गया। उनके शरीर को एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर के एनाटॉमी विभाग को शोध और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए सौंप दिया गया। उनकी याद में कॉलेज परिसर में फलदार पेड़ लगाए गए, जो उनकी महान आत्मा को जीवित रखेंगे। संजय चजलानी ने इस प्रक्रिया को पूरा करने में पूर्ण सहयोग दिया साथ ही एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ. राकेश जैन, राजेश गोयल, प्रिंसिपल डॉ. दीपक महेश्वरी, डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ. राहुल और एनाटॉमी विभाग के समस्त स्टाफ को उनकी अमूल्य सहायता के लिए समाज द्वारा आभार प्रकट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here