अमन गुप्ता और आशीष सोलंकी देंगे युवाओं को सफलता का मंत्र
रैपर डिनो जेम्स होंगे आकर्षण का केंद्र
जयपुर: पिछले साल की ऐतिहासिक शुरुआत के बाद, 18 से 20 अप्रैल 2025 को एसएमसी समिट 2.0 के दूसरे संस्करण का आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर होगा। सॉर्ट माय कॉलेज (फाउंडर दक्ष काला) और मीराखी (फाउंडर लक्ष्य लश्करी) की ओर से होने वाले ‘इंडियाज लीडिंग यूथ फेस्ट’ में युवाओं को एक्सपर्ट सफलता के मंत्र देंगे।
यह तीन दिवसीय फेस्टिवल स्टूडेंट्स को प्रेरणादायक सेशन्स, कॉम्पिटिशन, नेटवर्किंग और करियर से जुड़ी संभावनाओं के माध्यम से सशक्त बनाने का उद्देश्य रखता है। यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भविष्य के नेताओं, इनोवेटर्स और चेंजमेकर्स के लिए एक लॉन्चपैड है।
18 अप्रैल को यूथ फेस्टिवल के साथ इस समिट की शुरुआत होगी। इस फेस्ट में देश के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान हिस्सा लेंगे जिनमें प्रमुख है; एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी, विवेकानंदा ग्लोबल यूनिवर्सिटी, फेड इंटरनेशनल एकेडमी, कर्णावती यूनिवर्सिटी।
इस फेस्ट में आंत्रप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर्स और जयपुर के आर्टिस्ट शिरकत करेंगे। युवाओं को एसएमसी समिट में आंत्रप्रेन्योर और मोटिवेशनल स्पीकर बोट कंपनी के को-फाउंडर अमन गुप्ता, आशीष सोलंकी, देव रेयानी, प्रियांशु मोदी, तनीषा मिरवानी और सोनल देवराज से भी रूबरू होने का अवसर मिलेगा। फेस्ट के दौरान मशहूर रैपर व मोटिवेशनल आर्टिस्ट डिनो जेम्स की उपस्थिति होगी आकर्षण का केंद्र।
19 और 20 अप्रैल को एमयूएन (मॉडल यूनाइटेड नेशन) का आयोजन किया जाएगा जिसमें कई रोमांचक प्रतियोगिताएँ आयोजित कि जाएगी; मॉक ऑक्शंस, इंटरनेशनल प्रेस, ई स्पोर्ट्स एरेना, शार्क टैंक, स्टूडेंट एडिशन, आर्ट कॉन्टेस्ट और क्रिएटर्स चैलेंज। इन गतिविधियों को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि वे स्टूडेंट्स की सोचने की क्षमता, रचनात्मकता, नेतृत्व कौशल और सहयोग भावना को बढ़ावा देंगे।