Home Automobile news बुकिंग के पहले दिन 15176 यूनिट एमजी विंडसर ईवी बुक

बुकिंग के पहले दिन 15176 यूनिट एमजी विंडसर ईवी बुक

81 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, गुरुग्राम: भारत की पहली इंटेलिजेंट सीयूवी, एमजी विंडसर ईवी की बुकिंग गुरुवार, 3 अक्टूबर, 2024 की सुबह 7:30 बजे से शुरू हो गई है। बुकिंग शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर विंडसर ईवी को ग्राहकों की ओर से जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है। 24 घंटे के भीतर, कंपनी को 15,176 यूनिट्स की बुकिंग प्राप्त हुई है। यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाली एमजी विंडसर भारत की पहली पैसेंजर ईवी बन गई है। एमजी विंडसर की यह उपलब्धि बताती है कि भारतीय बाजार में चार पहिया ईवी की मांग कितनी तेजी से बढ़ रही है, इसके साथ ही ग्राहकों की यह प्रतिक्रिया इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर लोगों के रुझान में बदलाव को भी प्रदर्शित करती है।

ग्राहकों के इस शानदार रिस्पॉन्स के बारे में बात करते हुए जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर सतिंदर सिंह बाजवा ने कहा, “हमारे ग्राहक जिन्होंने एमजी विंडसर को तहे दिल से अपनाया, उसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। हमारे ग्राहकों के इसी प्यार के चलते विंडसर ने केवल एक दिन में 15,176 बुकिंग का मील का पत्थर हासिल किया है। इस उपलब्धि ने एमजी विंडसर को भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल के बाजार की एक बड़ी ताकत के रूप में स्थापित किया है। एमजी विंडसर यह बेंचमार्क हासिल करने वाली पहली ईवी बन गई है। एमजी विंडसर की यह लोकप्रियता बताती है कि भारतीय कार खरीदारों के बीच टिकाऊ, किफायती और रायडर फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन के विकल्पों की मांग कितनी तेजी से बढ़ रही है। हम इस बदलाव का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं, साथ ही हमारा प्रयास है कि हम आगे भी इसी प्रकार इनोवेटिव, इंटेलिजेंट और पर्यावरण के अनुकूल मोबिलिटी सॉल्यूशन पेश करते रहेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here