Home Bollywood हीरे की चोरी, तीन संदिग्ध, सॉलिड मूलवृति के साथ एक कॉप –...

हीरे की चोरी, तीन संदिग्ध, सॉलिड मूलवृति के साथ एक कॉप – नेटफ्लिक्स के ‘सिकंदर का मुकद्दर’ ट्रेलर ने सस्पेंस बढ़ाया

93 views
0
Google search engine

29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी 

नेटफ्लिक्स ने क्राईम ड्रामा, नीरज पांडे के ‘सिकंदर का मुकद्दर’ का ट्रेलर जारी कर दिया है। इसमें जिमी शेरगिल, अविनाश तिवारी, और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्माण फ्राईडे स्टोरीटेलर्स ने किया है। सिकंदर का मुकद्दर में एक हीरे की चोरी की गुत्थी सुलझाने के लिए एक पुलिस अधिकारी की दिलचस्प कहानी दिखाई गई है। लेकिन वो यह किस कीमत पर करता है? लगातार बढ़ते तनाव के बीच सवाल उठता हैः क्या तीनों संदिग्ध वास्तव में दोषी हैं, या फिर इस कहानी में कुछ और छिपा है, जो दिखाई नहीं दे रहा?

2008 में हीरे की एक प्रदर्शनी में चोरी होती है, जिसके बाद पुलिस अधिकारी, जसविंदर सिंह (जिमी शेरगिल) अपनी तहकीकात अपनी मूलवृति के साथ तीन संदिग्धों – कामिनी सिंह (तमन्ना भाटिया), सिकंदर शर्मा (अविनाश तिवारी) और मंगेश देसाई (राजीव मेहता) पर केंद्रित रखकर शुरू करते हैं। जाँच आगे बढ़ने के साथ गुनाह और बेगुनाह के बीच की रेखाएं धुंधली होती जाती हैं और जसविंदर की तफ्तीश उनका जुनून बनती चली जाती है।

इस फिल्म के बारे में नीरज पांडे ने बताया कि वो एक जुनून और रहस्य की एक ऐसी कहानी बुनना चाहते थे, दो दर्शकों को रोमांचित कर दे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक स्टोरीटेलर के रूप में हमेशा से एक रोमांचक, दिलचस्प और मनोरंजक कहानी पेश करना चाहता था। सिकंदर का मुकद्दर वही कहानी है। इस फिल्म के निर्देशन का अनुभव अच्छा था, और कलाकारों ने पूरी तत्परता के साथ अपने किरदार निभाए। नेटफ्लिक्स और फ्राईडे स्टोरीटेलर्स के बीच की इस पार्टनरशिप को मजबूत करते हुए हम यह कहानी पूरे विश्व में अपने दर्शकों के समक्ष रखने के लिए उत्साहित हैं।’’

रुचिका कपूर शेख, डायरेक्टर – ओरिज़नल फिल्म्स, नेटफ्लिक्स इंडिया ने कहा, ‘‘हम सिकंदर का मुकद्दर पेश करने के लिए उत्साहित हैं। यह फिल्म एक दिलचस्प क्राईम थ्रिलर है, जो अंत तक दर्शकों की दिलचस्पी बनाकर रखेगी। इस फिल्म में मानवीय व्यवहार का गहरा चित्रण किया गया है, और न्याय एवं जीवित रहने के संघर्ष में लोग किस हद तक जा सकते हैं, यह टटोला गया है। अपनी शानदार स्टोरीटेलिंग और इस शैली के माहिर के रूप में मशहूर, नीरज पांडे के निर्देशन में बनी सिकंदर का मुकद्दर हाई-क्वालिटी, विविध फिल्मों के बढ़ते हुए हमारे कैटालोग में एक यादगार फिल्म बन जाएगी, जो पूरे विश्व के दर्शकों को बहुत पसंद आएगी।’’

इस फिल्म के ट्रेलर के बारे में जिमी शेरगिल ने कहा, ‘‘इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को जुनून और रहस्य की दुनिया में ले जाता है। इसके हर ट्विस्ट में एक नई पहेली निकलकर आती है। मैं उत्सुक हूँ कि दर्शक खुद इस रहस्य में उतरें, इसके बिंदुओं को जोड़ें और टटोलें कि क्या इंस्टिक्ट सही होगा?’’

अविनाश तिवारी ने कहा, ‘‘इस फिल्म की रिलीज़ का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। सिकंदर का मुकद्दर एक क्राईम ड्रामा से बढ़कर है। मैं इस कहानी को पेश करने के लिए नेटफ्लिक्स के साथ सहयोग करने और एक बार फिर नीरज सर के साथ काम करने का अवसर पाकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।’’

फिल्म में अपने किरदार के बारे में तमन्ना भाटिया ने कहा, ‘‘मेरा किरदार, कामिनी मेरे लिए एक परिवर्तनकारी किरदार है, जिसके लिए मुझे अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर काम करना पड़ा। वह नाजुक होने के साथ शक्तिशाली है, और जैसे-जैसे कहानी की परतें खुलती हैं, उसका सफर भी आगे बढ़ता चला जाता है। मैं नीरज सर की आभारी हूँ, जिन्होंने इस मुश्किल भूमिका के लिए मुझ पर भरोसा किया। मैं नेटफ्लिक्स

की भी आभारी हूँ, जिन्होंने मुझे अपनी कला का एक नया पहलू खोजने का अवसर दिया।

नीरज पांडे की सिग्नेचर स्टोरीटेलिंग और बेहतरीन कलाकारों के साथ यह क्राईम ड्रामा मान्यताओं को चुनौती दे रहा है और अंत तक दर्शकों की दिलचस्पी बनाकर रखेगा। क्या उन्होंने गुनाह किया है या नहीं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here