Home ताजा खबर स्वच्छता अभियान के तहत चेयरमेन एवं पार्षद श्रीमती भारती लखयानी जी ने...

स्वच्छता अभियान के तहत चेयरमेन एवं पार्षद श्रीमती भारती लखयानी जी ने आदर्श वार्ड 75 के सभी मंदिरों एवं पीपल के पेड़ के नीचे से पूजन सामग्री उठवाकर स्वच्छ्ता अभियान चलाया

0

जयपुर , दिसंबर 2024.

स्वच्छ्ता अभियान के साथ भारती लखयानी जी ने वार्ड मे सभी मंदिरो एवं पीपल के पेड़ो के निचे पूजन सामग्री,खंडित मुर्तिया,तस्वीरों को नगर निगम ग्रेटर की अलग से गाड़ी मंगवा कर इस सामग्री को उठवाकर स्वच्छ्ता अभियान चलाया ।

चेयरमेन एवं पार्षद श्रीमती भारती लखयानी जी ने स्वच्छ्ता अभियान के बारे में कहा, “आदर्श वार्ड 75 मे अनुपयोगी पूजन सामग्री, खंडित मूर्तिया एवं तस्वीरो को मंदिर,पीपल के पेड अथवा सार्वजनिक स्थानों पर डाल दिया जाता है।जो की धार्मिक भावनाओ का आहत होने के साथ साथ स्वच्छता की दृष्टि से भी अनुचित है।”

स्वच्छ भारत अभियान जयपुर संयोजक मुकेश लखयानी जी,शिवराज सिंह जी, पी के खत्री जी,अनमोल माथुर जी,लक्ष्मीनारायण चावला जी, चंद्रशेखर जी,राजेश जी,प्रवीण जी, विक्रम जी,मलखान सिंह जी,भगवान सागतानी जी,आनंद माथुर जी,भगवान भगतानी जी, एवं विकास समिति एवं मंदिर समिति के पदाधिकारी इस अवसर पर  मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version