दिव्यराष्ट्र, पुणे: बजाज फिन्सर्व एएमसी ने अपने पैसिव फंड पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए ‘बजाज फिन्सर्व निफ्टी 50 इंडेक्स फंड’ और ‘बजाज फिन्सर्व निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड’ लॉन्च कि हैं। ‘बजाज फिन्सर्वनिफ्टी 50 इंडेक्स फंड’ एक ओपन-एंडेड योजना है, जिसका बेंचमार्क निफ्टी 50 टोटल रिटर्न इंडेक्स (टीआरआई) होगा। यह फंड निफ्टी 50 में शामिल शेयरों में निवेश करके उसके अनुरूप रिटर्न देने का प्रयास करेगा। इस योजना का व्यय अनुपात पारंपरिक एक्टिव फंड्स की तुलना में काफी कम है।
बजाज फिन्सर्व एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गणेश मोहन ने कहा, “हमारा मानना है कि बेहतर निवेश विकल्प सभी के लिए सुलभ, पारदर्शी और किफायती होने चाहिए। आज जब निवेशक समझदारी से अपनी संपत्ति बढ़ाने के तरीके खोज रहे हैं, ऐसे में पैसिव फंड्स उन्हें एक व्यवस्थित और असरदार रास्ता देते हैं। इस क्षेत्र में हमारे प्रोडक्ट्स का विस्तार एक स्वाभाविक अगला कदम है, जो निवेशकों को आसान और असरदार समाधान देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह हमारे मूल सिद्धांतों और व्यापक पेशकशों के बिल्कुल अनुरूप है।”
बजाज फिन्सर्व एएमसी के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर श्री निमेष चंदन ने कहा, “हमारी पैसिव फंड रेंज, निवेश उत्पादों की विविधता में एक अहम जोड़ है। इंडेक्स फंड्स निवेशकों को कम लागत में व्यापक बाजार में भागीदारी का अवसर देते हैं। फिलहाल हमारा फोकस लार्ज कैप इंडेक्स पर है, जो हमारी सकारात्मक सोच और लंबे समय के विकास पर भरोसे को दर्शाता है।”
बजाज फिन्सर्व निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड में न्यूनतम निवेश राशि 500 रुपये है और उसके बाद 1 रुपये के गुणकों में निवेश किया जा सकता है। वहीं बजाज फिन्सर्व निफ्टी 50 इंडेक्स फंड में न्यूनतम निवेश 500 रुपये और उसके बाद 500 रुपये के गुणकों में है। दोनों योजनाएं ग्रोथ और आईडीसीडब्ल्यू विकल्पों में उपलब्ध हैं और इन पर कोई एंट्री या एग्जिट लोड नहीं है। निवेशक इन योजनाओं में एसआईपी, एसडब्ल्यूपी और एसटीपी के माध्यम से भी निवेश कर सकते हैं। इन दोनों फंड्स का प्रबंधन बजाज फिन्सर्व एएमसी के फंड मैनेजर श्री इलेश सावला द्वारा किया जाएगा।