Home बिजनेस श्री जयन्त चौधरी का जयपुर दौरा : CCS-NIAM में ऐतिहासिक वृक्षारोपण अभियान...

श्री जयन्त चौधरी का जयपुर दौरा : CCS-NIAM में ऐतिहासिक वृक्षारोपण अभियान और कृषि-कौशल सशक्तिकरण कार्यक्रम में होंगे शामिल

26 views
0
Google search engine

जयपुर, 10 जुलाई 2025: भारत सरकार के माननीय कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयन्त चौधरी, 11 जुलाई को जयपुर आएंगे। इस दौरान माननीय मंत्री श्री जयन्त चौधरी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और वृक्षारोपण अभियान में भाग लेंगे।

श्री चौधरी की यह यात्रा महत्वाकांक्षी ग्रीन कैंपेन “चौधरी चरण सिंह पारिवारिक वानिकी मिशन” के हिस्से के रूप में निर्धारित है। श्री जयन्त चौधरी, चौधरी चरण सिंह विचार मंच के तहत जयपुर ग्रामीण में नेवता बांध पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान का उद्घाटन भी करेंगे। इस मिशन का लक्ष्य भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की 125वीं जयंती की स्मृति में 2027 तक 125 “स्मृति वैन” (संस्थागत वन) स्थापित करना और 1.25 करोड़ पेड़ लगाना है।

वृक्षारोपण अभियान के बाद, माननीय मंत्री श्री जयन्त चौधरी जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री चौधरी की यह यात्रा जयपुर के श्री चरण सिंह नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर मार्केटिंग (CCS-NIAM) में समाप्त होगी। इस संस्थान में श्री चौधरी वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (WDRA) के सहयोग से संचालित एग्री कमोडिटी क्वालिटी असेयर्स के लिए रिकग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (आरपीएल) कार्यक्रम के तहत स्किल सर्टिफिकेट वितरित करेंगे।

NIMM में एग्री कमोडिटी क्वालिटी असेयर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम वेयरहाउसिंग प्रोफेशनल की औपचारिक मान्यता को सहयोग देता है। इसका उद्देश्य गुणवत्ता मानकों, पारदर्शिता और किसान-केंद्रित मूल्य श्रृंखलाओं को बढ़ावा देकर कृषि-लॉजिस्टिक्स को मजबूत करना है।

श्री चौधरी की यात्रा सस्टेनेबल प्रैक्टिसेज, कौशल विकास और ग्रामीण परिवर्तन के माध्यम से किसानों और युवाओं को सशक्त बनाने के सरकार के व्यापक एजेंडे को रेखांकित करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here