
‘रास राधे-कृष्ण’ थीम के साथ 27 सितंबर को 7 हेवनस डांडिया नाइट सीजन 11 का आयोजन
दिव्य राष्ट्र, जयपुर, 26 सितंबर 2025: जयपुरवासियों के लिए नवरात्रि के रंग और उत्साह को और खास बनाने के लिए ए जी ग्रुप 7 हेवनस डांडिया नाइट 2025 का बहुप्रतीक्षित सीजन 11 इस वर्ष भी 27 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। यह भव्य आयोजन द सेलिब्रेशन विवाह स्थल, ग्रैंड सीकर रोड, जयपुर में विशेष थीम “अबकी बार रास राधे कृष्ण के साथ” हो रहा है, जो पारंपरिक गरबा और आधुनिक अंदाज़ का अद्भुत संगम प्रस्तुत करेगा। कार्यक्रम के आयोजक एजी ग्रुप, अध्यक्ष, आशीष गोयल ने बताया कि पूरे परिसर को कृष्ण की नगरी वृंदावन-मथुरा के स्वरूप में सजाया गया है, ताकि सभी प्रतिभागी राधा-कृष्ण की दिव्य लीला का अनुभव कर सकें। श्री ग्यारसी लाल अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी, मूलचंद गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले सभी मेहमानों के लिए निःशुल्क अल्पाहार और फलाहार की विशेष व्यवस्था की गई है। मंच संचालन का जिम्मा मशहूर एंकर प्रीति सक्सेना संभालेंगी, जो अपनी ऊर्जा और रोचक शैली से माहौल को और जीवंत बनाएंगी। जयपुरवासियों को पहली बार गरबा रास में डिस्को की धुन पर डीजे लकी की शानदार प्रस्तुति के साथ मनाने का मौका मिलेगा, जिससे उत्सव का आनंद कई गुना बढ़ जाएगा।