मिल्की मिस्ट डेयरी फूड लिमिटेड (“मिल्की मिस्ट “), भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती पैकेज्ड फ़ूड कंपनियों में से एक, ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ ) के ज़रिए ₹2035 करोड़ तक जुटाने के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास फाइल कर दिया है। इस ऑफर में ₹1785 करोड़ का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर शेयरहोल्डर्स, सतीशकुमार टी और अनीता एस द्वारा ₹250 करोड़ तक का ऑफर फॉर सेल शामिल है।
तमिलनाडु के इरोड में स्थापित, मिल्की मिस्ट ने भारत में एक अग्रणी डेयरी ब्रांड के रूप में अपनी पहचान बनाई है। यह विशेष रूप से प्रीमियम वैल्यू-एडेड डेयरी प्रोडक्ट्स (VADPs) पर ध्यान केंद्रित करती है, जिसमें पनीर, चीज़, योगर्ट, दही, आइसक्रीम, बटर, घी और पैकेज्ड फ़ूड शामिल हैं। पारंपरिक डेयरी कंपनियों के विपरीत, मिल्की मिस्ट लिक्विड दूध नहीं बेचती है, जिससे इसे हाई मार्जिन और FMCG कंपनियों जैसी मज़बूत पोजीशनिंग मिलती है।
पूरी तरह से ऑटोमेटेड, टेक-ड्रिवन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज़ और एंड-टू-एंड डिस्ट्रीब्यूशन व कंट्रोल के साथ एक इन-हाउस लॉजिस्टिक्स नेटवर्क के साथ, मिल्की मिस्ट क्वालिटी, एफिशिएंसी और रियल-टाइम ट्रेसेबिलिटी सुनिश्चित करती है। कंपनी सीधे 67,000 से अधिक किसानों से जुड़ी हुई है, जिससे उच्च गुणवत्ता वाले दूध की स्थिर सप्लाई सुनिश्चित होती है।
नेट प्रोसीड्स का उपयोग
₹1785 करोड़ के फ्रेश इश्यू से मिलने वाले नेट प्रोसीड्स का उपयोग इस प्रकार किया जाएगा:
* ₹750 करोड़ कुछ बकाया कर्ज़ों के रीपेमेंट/प्रीपेमेंट के लिए।
* ₹414 करोड़ पेरुनदुराई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के एक्सपेंशन और मॉडर्नाइजेशन के लिए (जिसमें व्हे प्रोटीन कंसन्ट्रेट, योगर्ट और क्रीम चीज़ प्लांट्स की इंस्टॉलेशन शामिल है)।
* ₹129 करोड़ विसी कूलर, आइसक्रीम फ्रीजर और चॉकलेट कूलर लगाने के लिए।
* बैलेंस जनरल कॉर्पोरेट परपज़ेज़ के लिए (SEBI रेगुलेशन के अनुसार ग्रॉस प्रोसीड्स का 25% तक)।
फाइनेंशियल परफॉरमेंस
* FY23 में ऑपरेशंस से रेवेन्यू ₹1394 करोड़ से बढ़कर FY25 में ₹2349 करोड़ हो गया, जो लगभग 30% की मज़बूत CAGR दर्शाता है।
* FY25 में EBITDA ₹310 करोड़ रहा, जिसमें EBITDA मार्जिन 13.2% था।
बिज़नेस हाइलाइट्स
* मिल्की मिस्ट प्रीमियम प्राइसिंग रखती है, जिसमें पनीर और दही प्रोडक्ट्स की कीमत प्रमुख ब्रांडों की तुलना में 10-25% अधिक है।
* कंपनी के नए प्रोडक्ट लॉन्च ने अकेले FY25 में ₹511 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया।
* FY25 के रेवेन्यू का लगभग 75.4% दैनिक उपभोग वाले प्रोडक्ट्स जैसे पनीर, दही, योगर्ट, घी और बटर से आता है।
* मिल्की मिस्ट भारत में सबसे बड़ी पनीर उत्पादन क्षमता में से एक को ऑपरेट करती है, जो प्रतिदिन 150 मीट्रिक टन है।
ईएसजी और इनोवेशन
मिल्की मिस्ट सस्टेनेबिलिटी के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें वॉटर रीप्रोसेसिंग प्लांट्स, मीथेन-टू-एनर्जी कन्वर्जन, सोलर और विंड एनर्जी जनरेशन (वर्तमान ज़रूरतों का 70-80%) और इको-फ्रेंडली लॉजिस्टिक्स शामिल हैं। कंपनी हेल्थ-फोकस्ड प्रोडक्ट इनोवेशन पर भी ज़ोर देती है, जो बदलते उपभोक्ता प्रेफरेंसेज़ को पूरा करने के लिए हाई-प्रोटीन, लैक्टोज-फ्री और लो-शुगर प्रोडक्ट्स प्रदान करती है।
आईपीओ के माध्यम से, कंपनी प्रीमियम वैल्यू-एडेड डेयरी प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग का लाभ उठाना, मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाना, कर्ज़ कम करना और भारत के डेयरी FMCG सेगमेंट में अपनी लीडरशिप को मज़बूत करना चाहती है। जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड और आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।