Home बिजनेस बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में कटौती के पश्चात 400 दिनों...

बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में कटौती के पश्चात 400 दिनों की विशेष जमा योजना को बंद करने की घोषणा की तथा अन्य अवधि की सावधि जमा पर भी ब्याज दरें घटाईं

32 views
0
Google search engine

मुंबई, 12 अप्रैल, 2025: भारत के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक बैंक ऑफ इंडिया ने 15 अप्रैल 2025 से से प्रभावी करते हुए अपनी 400 दिनों के लिए, 7.30% की अधिकतम ब्याज दर वाली विशेष जमा योजना को बंद करने की घोषणा की है तथा विभिन्न परिपक्वता अवधि की सावधि जमा पर भी ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है। बैंक ने 3.00 करोड़ रुपये से कम की राशि वाली सावधि जमा पर अपनी दरें घटा दी हैं और अब 91 दिनों से 179 दिनों तक की जमा पर 4.25% और 180 दिनों से 1 वर्ष से कम की अवधि के लिए 5.75% ब्याज दे रहा है। एक वर्ष की अवधि वाली जमा पर 7.05% ब्याज मिलेगा, जबकि 1 वर्ष से 2 वर्ष तक की अवधि वाली जमा पर 6.75% ब्याज मिलेगा। 3 करोड़ से अधिक और 10 करोड़ रुपये से कम की राशि वाले जमाराशियों पर बैंक 91 दिनों से 179 दिनों की जमाराशियों पर 5.75%, 180 दिनों से 210 दिनों तक की अवधि के लिए 6.25% और 211 दिनों से अधिक और एक वर्ष से कम की जमाराशियों पर 6.50% ब्याज देगा। एक वर्ष की अवधि के लिए जमाराशियों पर 7.05% ब्याज मिलेगा, जबकि 1 वर्ष अधिक और 2 वर्ष से कम की अवधि के लिए 6.70% ब्याज मिलेगा। संशोधित दरें 15 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होंगी। 6 महीने और उससे अधिक की परिपक्वता अवधि वाली सावधि जमाराशियों पर सुपर सीनियर सिटीजन की जमाराशियों पर 0.65% और सीनियर सिटीजन की 3 करोड़ रुपये से कम की जमाराशियों पर 0.50% की अतिरिक्त ब्याज दर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here