Home एजुकेशन प्राइम इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस,मानसरोवर द्वारा विद्यार्थियो के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन

प्राइम इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस,मानसरोवर द्वारा विद्यार्थियो के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन

153 views
0
Google search engine

जयपुर,अप्रैल, 2024.

मानसरोवर में आज छात्रों के लिए एक मोटिवेशनल सत्र का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने इस सत्र में भाग लिया। इस उत्कृष्ट और प्रेरणादायक सत्र में, यूपीएससी -2023 परीक्षा में  चयनित  हर्ष  चौधरी  ने अपने अनुभवों और सफलता की कहानी साझा की। उन्होंने छात्रों को संघर्ष के दौरान मजबूत बनने के लिए प्रेरित किया और उन्हें उत्साहित किया कि वे अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध रहें ।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ प्रवीण मेहता ने बताया कि कड़ी प्रतियोगिता के इस युग में छात्रों को प्रेरित करना व उनका मनोबल बनाये रखना बहुत आवश्यक है ।संस्थान के तरफ से ऐसे और उत्कृष्ट आयोजन करने की योजना बनाई गई है।यह आयोजन छात्रों को सफलता की ओर मोड़ने में मदद करेंगे । इस कार्यक्रम की विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों  द्वारा सराहना की गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here