Home बिजनेस पारस हेल्थ ने श्रीमती उषा राजीव, पूर्व पार्टनर पीडब्ल्यूसी (प्राइस वाटरहाउस कूपर)...

पारस हेल्थ ने श्रीमती उषा राजीव, पूर्व पार्टनर पीडब्ल्यूसी (प्राइस वाटरहाउस कूपर) की नियुक्ति के साथ अपने निदेशक मंडल को किया और मजबूत

0

राष्ट्रीय, 23 जुलाई, 2024- पारस हेल्थ ने श्रीमती उषा राजीव को अपने निदेशक मंडल में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। श्रीमती राजीव प्राइस वाटरहाउस, भारत (प्राइस वाटरहाउस कूपर्स इंटरनेशनल की सदस्य फर्म) में 29 वर्षों से अधिक के अपने विशिष्ट करियर से गवर्नेंस, ऑडिट और रिस्क मैनेजमेंट के क्षेत्र में समृद्ध अनुभव लेकर आई हैं। वह 1988 में फर्म में शामिल हुईं और मई 2018 में अपनी सेवानिवृत्ति तक 19 वर्षों से अधिक समय तक उन्होंने पार्टनर के रूप में काम किया।

उनकी नियुक्ति पर पारस हेल्थ के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. धर्मिंदर नागर ने कहा, ‘‘श्रीमती उषा राजीव का पारस हेल्थ बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल होना खुशी की बात है। मुझे यकीन है कि ऑडिट और रिस्क मैनेजमेंट में उनकी विशेषज्ञता के साथ, वह सही जांच और संतुलन को मजबूत करके हमारे उद्देश्यों को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे पाएंगी। सबसे महत्वपूर्ण बात, मुझे विश्वास है कि उनका रणनीतिक विजन दीर्घकालिक विकास संबंधी हमारी रणनीति को मजबूत करने में मदद करेगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि हम एक स्वस्थ भारत के निर्माण के अपने दृष्टिकोण के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ कामय रहें।’’

श्रीमती उषा राजीव ने पारस हेल्थ में शामिल होने के बारे में अपनी उत्सुकता को साझा करते हुए कहा, ‘‘पारस हेल्थ के निदेशक मंडल में शामिल होने और इसके आगे के विकास की यात्रा में योगदान देने के लिए मैं अपने आप को सम्मानित महसूस कर रही हूं। ऑडिटिंग और रिस्क मैनेजमेंट में अपने अनुभव के साथ, मेरा लक्ष्य पारस हेल्थ को अपने रणनीतिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता करना है। साथ ही हम पूरी संवेदना के साथ बेहतर और और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के अपने मिशन पर काम करने के लिए भी पूरी तरह तत्पर हैं।’’

श्रीमती उषा राजीव ने दिल्ली विश्वविद्यालय, एसआरसीसी से कामर्स (ऑनर्स कोर्स) में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। वह भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान की फेलो हैं और भारतीय लागत एवं कार्य लेखाकार संस्थान से ग्रेजुएट हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version