नगर निगम ग्रेटर जयपुर,मानसरोवर जॉन वार्ड नं 75 में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया

0

जयपुर, 26 सितम्बर 2024.

आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत मानव श्रृंखला का आयोजन सिटी पार्क,वार्ड 75 मानसरोवर जॉन में किया गया ।

इस अवसर पर श्रीमति.डॉ. सौम्या गुर्जर महापौर (नगर निगम ग्रेटर जयपुर), श्रीमती. भारती लाख्यानी चैयरमैन एवं पार्षद वार्ड 75, श्रीमान. नवीन भारद्वाज जी (डी सी हेल्थ) जयपुर नगर निगम ग्रेटर, श्रीमान. प्रदीप जी मिश्रा (एक्स ई एन, नगर निगम ग्रेटर जयपुर), श्रीमान. शरद तिवाड़ी (डी सी गेराज ,एन एन जे जी ), श्रीमान. मुकेश लख्यानी जी( जिला संयोजक स्वच्छ भारत मिशन), पार्षद मनोज तेजवानी जी, रामावतार गुप्ता जी,पारस जैन जी,अरुण वर्मा जी, श्रीमान. योगेश शर्मा जी (सिटी लीड टीम फिनिलूप), श्रीमान. महेश बाजिया जी,सीएसआई मानसरोवर जोन, श्रीमान. सुरेश जी( सीएसआई मानसरोवर जोन), महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, संस्कृत आचार्य विद्यालय, आकाशदीप विद्यालय, विकास विद्यालय, विधास्थली विद्यालयएवं समस्त मानसरोवर जोन के सफ़ाई मित्र एवं रहवासी की विशेष उपस्थिति रही ।

भारत सरकार द्वारा चल रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत वार्ड 75 में सिटी पार्क में नगर निगम जयपुर ग्रेटर द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई चेयरमेन श्रीमती भारती लखयानी जी ने एवं महापौर महोदय ने बताया कि. “हमें गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग ही देना है एवं हमें जयपुर शहर को स्वच्छ बनाने में अहम भूमिका निभानी है । विद्यार्थियों एवं अतिथिगण द्वारा बनाई गई मानव श्रृंखला के तहत स्वच्छता का संदेश दिया गया एवं जयपुर शहर को स्वच्छ बनाने की शपथ ली गई”।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version