देश का सबसे प्रतिष्ठित सीएसआर अवार्ड समारोह दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2023 (The CSR Journal Excellence Awards 2023) संपन्न हुआ। दी सीएसआर जर्नल (The CSR Journal) द्वारा आयोजित सीएसआर पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे मौजूद रहें। द सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2023 कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी यानी सीएसआर जगत में देश का सबसे Prestigious अवॉर्ड समारोह है, जो मुंबई के आइकोनिक सेंटर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आयोजित किया गया। दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस का ये अवार्ड्स समारोह छठा संस्करण रहा। इस साल भी हमारे पुरस्कारों का विषय युवा सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए ‘इंडिया फर्स्ट’ था।
सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे को अपने सामाजिक कामों के लिए Ambassador for Social Impact Award 2023 से नवाजा गया
The CSR Journal Excellence Awards 2023 में देश के तमाम ब्यूरोक्रेट, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवा, कलाकारों व छात्रों सहित 600 से अधिक लोग शामिल हुए। इस समारोह में सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे (Shrikant Shinde, Member of Parliament) को अपने सामाजिक और सीएसआर इनिशिएटिव्ज़ के लिए The CSR Journal Ambassador for Social Impact Award 2023 दिया गया। वहीं महाराष्ट्र सरकार के वन, सांस्कृतिक व मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को The CSR Journal Champion of Good Governance Award 2023 से नवाज़ा गया। The CSR Journal Excellence Awards में कॉरपोरेट और सामाजिक जगत से जुड़ी दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा रहा। दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड में उन तमाम कॉरपोरेट कंपनियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने Corporate Social Responsibility (CSR) के माध्यम से समाज में अपनी जिम्मेदारी और अपने दायित्वों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक उत्थान के लिए बेहतरीन काम किये है।
महाराष्ट्र के वन, सांस्कृतिक व मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को The CSR Journal Champion of Good Governance Award 2023 से नवाज़ा गया
इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम की मेजबानी मुंबई की पसंदीदा आर जे मलिश्का ने की जिनकी प्रस्तुति ने अपनी अनूठी शैली से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इंडियन मेंटलिस्ट और जादूगरनी सुहानी शाह ने अपने अनूठे माइंड रीडिंग के टैलेंट से दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। प्रतिभाशाली गायक अंकुर पाठक और उनकी टीम ने इस अवसर पर देश भक्ति गाने गाकर समां बांध दिया। भारत के माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, वन, सांस्कृतिक मामले, मत्स्य पालन मंत्री, महाराष्ट्र सरकार श्री सुधीर मुनगंटीवार और जूरी सदस्यों ने शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण, स्वास्थ्य और स्वच्छता, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण और बाल कल्याण, कृषि और ग्रामीण विकास और खेल सहित 6 श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया।
Corporate Social Responsibility – CSR के क्षेत्र में पांच कैटेगरीज में The CSR Journal Excellence Awards 2023 दिया गया। बात करें विजेताओं की तो
ये कॉरपोरेट्स है दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2023 के विनर्स
एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट में हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट
एजुकेशन एंड स्किल ट्रेनिंग में ग्लैंड फार्मा लिमिटेड
एनवायरनमेंट – कोका कोला इंडिया फाउंडेशन
हेल्थ एंड सैनिटेशन – बालको मेडिकल सेंटर, (वेदांत मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन)
वीमेन एम्पावरमेंट एंड चाइल्ड वेलफेयर में टाटा कम्युनिकेशन्स लिमिटेड
स्पोर्ट्स में सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड 2023 जिंदल स्टील एंड पावर को भारत में खेलों में सुधार लाने के उद्देश्य से उनके सीएसआर प्रोजेक्ट के लिए प्रदान किया गया है।
डॉ. रविंद्र एवं स्मिता कोल्हे, कुमार विश्वास, युवराज सिंह, मिताली राज, भूमि पेडनेकर, आयरा खान भी हुए सम्मानित
दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स में जहां एक तरफ डॉ. रविंद्र एवं स्मिता कोल्हे को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ा गया, वहीं दूसरी तरफ कुमार विश्वास को यूथ आइकॉन अवार्ड (Kumar Vishwas Award) से नवाजा गया। पद्म श्री अरुणाचलम मुरुगनाथम (भारत के पैडमैन के रूप में लोकप्रिय) को ‘द सीएसआर जर्नल मेंस्ट्रुअल हाइजीन चैंपियन ऑफ इंडिया अवार्ड 2023’ से सम्मानित किया गया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को ‘द सीएसआर जर्नल प्राइड ऑफ इंडिया अवॉर्ड 2023’ से सम्मानित किया गया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मिताली राज को ‘द सीएसआर जर्नल प्राइड ऑफ इंडिया अवॉर्ड 2023’ से सम्मानित किया गया, भारतीय अभिनेत्री और एसडीजी के लिए यूएनडीपी इंडिया की नेशनल एडवोकेसी भूमि पेडनेकर को (Bhumi Pednekar Awards) ‘द सीएसआर जर्नल क्लाइमेट चैंपियन ऑफ द ईयर अवार्ड 2023’ से सम्मानित किया गया तो वही अगात्सु फाउंडेशन की संस्थापक और सीईओ आयरा खान को ‘द सीएसआर जर्नल इंस्पायरिंग यूथ अवार्ड 2023’ से सम्मानित किया गया है।
अवॉर्ड समारोह में सुपरस्टार आमिर खान (Ira Aamir Khan) रहे स्पेशल गेस्ट
इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार आमिर खान ने विशेष अतिथि के रूप में दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2023 में भाग लिया, जबकि उनकी बेटी आयरा खान को अगात्सू फाउंडेशन के माध्यम से मेन्टल हेल्थ के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम के लिए सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।
सीएसआर जर्नल का सोशल वेलफेयर एंड ग्रोथ अवार्ड्स 2023 से इन लोगों को सम्मानित किया गया है
संदीप डोंडे, एमडी और सीईओ, माइक्रोस्कैन इन्फोकॉमटेक प्राइवेट लिमिटेड
अजिंक्य डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय
फ्यूल बिजनेस स्कूल
सैमसन जेसुदास, निदेशक, प्लेबॉक्स टीवी और आमिर मुलानी, संस्थापक, प्लेबॉक्स टीवी
लॉर्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज लिमिटेड
केपीटी पाइपिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड
कमला अंकीबाई घमंडीराम गोवानी ट्रस्ट
अन्नामृता फाउंडेशन
अभिषेक कुमार बर्मन, एमडी, नेक्समनी
एन्टिग्रिटी
सीएसआर में कई कॉरपोरेट्स को विशेष प्रशस्ति पुरस्कार भी प्रदान किए गए –
प्रोजेक्ट अमेज़ॅन फ्यूचर इंजीनियर (एएफई) के लिए अमेज़ॅन को
प्रोजेक्ट कश्मीर सुपर 50 (मेडिकल) के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
प्रोजेक्ट स्वाभिमान के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
प्रोजेक्ट तुष्टी के लिए नायरा एनर्जी लिमिटेड
तिरुवन्नामलाई, तिरुनेवेली और कृष्णागिरी जिलों में माइनर इरिगेशन टैंकों की डिसिल्टिंग निकालने की परियोजना के लिए टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड
प्रोजेक्ट फ्यूचर स्किल्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम और पर्यटन में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए वीएफएस ग्लोबल
परियोजना कौशल विकास केंद्र के लिए एसीजी वर्ल्ड वाइड – शिरवाल
‘द सीएसआर जर्नल एम्पावरएचईआर चेंज अवार्ड’ के लिए एसबीआई फाउंडेशन को अवार्ड्स दिया गया।
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई (टीआईएसएस) शॉर्टलिस्टिंग प्रोसेस और बैकग्राउंड रिसर्च के लिए हमारा नॉलेज पार्टनर था। समूचे देश से दी सीएसआर जर्नल को इनमें से प्रत्येक कैटेगरी में बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से TISS द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया था। अंतिम दौर के लिए, अपने अपने क्षेत्रों में सर्वोच्च पदों पर तैनात टॉप ब्यूरोक्रेट्स ने इस अवार्ड्स को जज किया। बतौर जूरी इन सभी टॉप ब्यूरोक्रेट्स ने आवेदनों का आकलन किया, कॉरपोरेट हाउसेस के लोगों से बातचीत किया और फिर कौन से CSR Initiatives में कौन से कॉरपोरेट हाउसेस ने उत्कृष्ट काम किया है उसको तय किया जो कि विजेताओं के नामों की घोषणा सीधे अवार्ड फंक्शन में किया गया।
The CSR Journal प्लेबॉक्स टीवी ओटीटी ऐप (PlayBox OTT App) पर भी उपलब्ध
अब The CSR Journal प्लेबॉक्स टीवी ओटीटी ऐप (PlayBox OTT App) पर भी उपलब्ध है। प्लेबॉक्स टीवी ओटीटी ऐप (PlayBox OTT App) देश का एकमात्र एंड टू एंड इंटीग्रेटेड ओटीटी प्लेटफॉर्म है जहां पर सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स सिंगल लॉगिन से एक्सेस किये जा सकते हैं।
दी सीएसआर जर्नल के फाउंडर और एडिटर इन चीफ अमित उपाध्याय ने सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स में कहा कि, “सामाजिक विकास के लिए हर एक इंसान की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण होता है, दी सीएसआर जर्नल में हम सीएसआर को केवल कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के रूप में परिभाषित नहीं करते हैं। बल्कि सीएसआर, सिटीजन सोशल रिस्पांसिबिलिटी के रूप में भी विशेष रूप से भारत में एक प्रमुख भूमिका निभाता है। देश का विकास जनता के समर्थन और भागीदारी के बिना हासिल नहीं किया जा सकता है। इसके लिए हर एक इंसान को दिन में कम से कम एक ऐसा काम जरूर करना चाहिए जिससे देश और समाज की भलाई हो”।
दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा, “कॉरपोरेट सोशल रिपॉन्सिबिलिटी किसी भी कानूनी रूप से अनिवार्य टैक्स देने से अलग है, कानूनन जब आप 100 रुपये टैक्स भरते हैं तो लोग आपसे नहीं जुड़ पाते, लेकिन अगर आप देश के कल्याण के लिए बिना किसी कानूनी दायित्व के 5 रुपये भी देते हैं तो लाभार्थी आपसे बेहतर तरीके से जुड़ता है। साथ ही रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह कॉरपोरेट क्षेत्र से CSR में उदारतापूर्वक योगदान करने का आवाहन किया और कहा कि सामाजिक सरोकारों में दक्षता पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। भारत के माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2023 (छठे संस्करण) में सभी को ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की याद दिलाई। आगे रक्षा मंत्री ने कहा कि 2014 में अपनी शुरुआत से ही सीएसआर जर्नल कई लोगों के लिए प्रेरणा और जानकारी का स्रोत रहा है, जो उन्हें आगे आने और सामाजिक उत्थान के लिए काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है। उन लोगों को पहचानना बहुत महत्वपूर्ण है जो समाज की भलाई के लिए योगदान दे रहे हैं और दी सीएसआर जर्नल इसके लिए बधाई का पात्र है।”
समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए CSR जरुरी है – मुख्यमंत्री
एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) The CSR Journal के ख़ास मंच से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि “CSR की संकल्पना में समाज के प्रति अपने कर्तव्य की भावना निहित है। हमारे देश की संस्कृति में दान, धर्म और समाज के प्रति प्रतिबद्धता प्रकट करने की एक प्राचीन परंपरा है, इसी परंपरा का निर्वाहन करना हमारा भी कर्तव्य है। “समाज के विकास के लिए विभिन्न कारपोरेट कंपनियों का सामाजिक दायित्व काफी महत्वपूर्ण है। सेवा करने के उद्देश्य से समाज, देश और राष्ट्र को प्राथमिकता देते हुए काम करने वाली कंपनियां तथा संस्थान प्रशंसा के लिए पात्र है।
CM Eknath Shinde ने कुमार विश्वास को दिया ऑफर! बोले- हमारे साथ आ जाओ, हम आम आदमी के लिए है
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कवि कुमार विश्वास से शिवसेना जॉइन करने की बात कही। यह मौका था मुंबई में CSR Journal Awards फंक्शन का, जहां भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और कवि कुमार विश्वास एक मंच पर मौजूद थे। इस दौरान कवि कुमार विश्वास ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तारीफ की। जब एकनाथ शिंदे के बोलने की बारी आई तो उन्होंने कुमार विश्वास की तारीफ में कुछ लफ्ज़ कहे और फिर चुटकी लेने के अंदाज में एक बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा, ‘आप पहले एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े थे, क्या अनुभव था यह मैं नहीं जानता लेकिन अगर आप हमारे साथ आते हैं तो काम अच्छा होगा क्योंकि हम आम आदमी के लिए काम करते है.’ स्टेज पर मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एकनाथ शिंदे की इस बात पर मुस्कुराते नजर आए। इस कार्यक्रम में मशहूर माइंड रीडर सुहानी शाह ने मंच पर जब अपनी कला दिखाने की बात कही तो कुमार विश्वास ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘सुहानी, आप यह मत बता देना कि राजनाथ जी राजस्थान में किसको मुख्यमंत्री बनाने वाले हैं। राजनाथ सिंह राजस्थान के पर्यवेक्षक बनाए गए हैं और सबको इंतजार है कि उनकी अगुआई में राजस्थान का मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो।
The CSR Journal अपने पार्टनर्स का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता है, हमारे पार्टनर्स ये है –
प्रिंसिपल पार्टनर्स –
मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA)
महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरशन (MIDC)
महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरशन लिमिटेड (MSRDC)
अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड
माइक्रोस्कैन
ऑफिसियल पार्टनर्स
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL)
महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (Mahagenco)
अक्षया
आर्यन्स ग्रुप ऑफ़ कंपनीज
स्ट्रीमिंग पार्टनर – प्लेबॉक्स टीवी
नॉलेज पार्टनर – टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज
टीवी पार्टनर्स – एबीपी माझा और एबीपी न्यूज़
पीआर पार्टनर – ऐडफैक्टर्स पीआर
गिफ्ट पार्टनर – कर्मा आर्ट गैलरी, दी शॉल स्टूडियो, क्विन्स आर्ट
प्रिंट पार्टनर – फ्री प्रेस जर्नल
हाइपर लोकल इनफार्मेशन पार्टनर्स – पब्लिक और इनशॉर्ट्स
डिजाइन पार्टनर – पिक्सबर्ग
इवेंट पार्टनर – सूत्रा
मार्केटिंग पार्टनर – एसएचवी
The CSR Journal मना रहा है अपना 10वां साल
The CSR Journal Excellence Awards 2023 के इस खास आयोजन में देश के कोने-कोने से लोग आये वही इस आयोजन में राजनीतिक, सामाजिक और कॉरपोरेट जगत का अनूठा संगम देखने को मिला। गौरतलब है कि ये दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स का छठा संस्करण है जिसकी शुरुआत साल 2016 में The CSR Journal द्वारा की गई। दी सीएसआर जर्नल की ये यात्रा एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो रही है। यह वर्ष और भी विशेष है, क्योंकि सीएसआर जर्नल ने अपने अस्तित्व के 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं।
सर्वोच्च पदों पर तैनात देश के ये टॉप ब्यूरोक्रेट्स है The CSR Journal Excellence Awards 2023 के जूरी
उदय माहुरकर, पूर्व केंद्रीय इनफार्मेशन कमिश्नर
प्रोफ़ेसर बिनो पॉल, प्रो वाईस चांसलर, टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल सइंसेस
विकास अग्रवाल, आईआरएस, कमिश्नर, इनकम टैक्स
यशस्वी यादव, आईपीएस, स्पेशल आईजी, साइबर, महाराष्ट्र
दीपक सनन, आईएएस, रिटायर्ड, एसीएस, हिमाचल प्रदेश
अजित कुमार जैन, आईएएस, रिटायर्ड, पूर्व इनफार्मेशन कमिश्नर, महाराष्ट्र
सुमित कुमार, आईआरएस, कमिश्नर, इनकम टैक्स, मुंबई
रुचेश जयवंशी, आईएएस, सीईओ, एनआरएलएम, मुंबई
डॉ भास्कर चटर्जी, महानिदेशक और सीईओ, भारतीय कॉर्पोरेट मामलों के संस्थान
निधि चौधरी, आईएएस, जॉइंट कमिश्नर, जीएसटी, महाराष्ट्र
डॉ. प्रदीप व्यास, आईएएस, रिटायर्ड, पूर्व एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, महाराष्ट्र सरकार
बिस्वनाथ सिन्हा, डायरेक्टर, वाटरऐड इंडिया
जे.एस. सहारीया, आईएएस (रिटायर्ड), पूर्व मुख्य सचिव, व पूर्व चुनाव आयुक्त, महाराष्ट्र
राजीव खांडेकर, एक्सक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट, एबीपी माझा, एबीपी न्यूज़
रीना झा त्रिपाठी, आईआरएस, प्रिंसिपल चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर, पुणे
दी सीएसआर जर्नल का प्रिंट संस्करण The CSR Journal Magazine के आगामी संस्करण में हमारे प्रतिष्ठित पुरस्कार शो के बारे में जानकारीपूर्ण कॉलम और लेख शामिल होंगे।
मैगजीन की सदस्यता लेने के लिए कृपया thecsrjournal.in/magazine पर क्लिक करें।