Home बिजनेस गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप ने मेक्सिको को विशेष धातु शोधन के साथ क्रिटिकल...

गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप ने मेक्सिको को विशेष धातु शोधन के साथ क्रिटिकल प्रोसेस इक्विपमेंट की आपूर्ति की

56 views
0
Google search engine

मुंबई, 12 नवंबर 2024- गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप की इकाई गोदरेज एंड बॉयस के प्रोसेस इक्विपमेंट बिजनेस ने मेक्सिको में दो रिफाइनरियों को 20 से अधिक महत्वपूर्ण उपकरणों के सफल निर्माण और उन्हें डिस्पैच करने की घोषणा की है। पिछले 3 वर्षों में, गोदरेज एंड बॉयस ने यूएसए और मेक्सिको में विभिन्न महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित परियोजनाओं के लिए आपूर्ति के माध्यम से अमेरिका में अपने बाजार हिस्से में काफी वृद्धि की है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्रिटिकल प्रोसेस इक्विपमेंट सफलतापूर्वक वितरित करके, गोदरेज एंड बॉयस ने ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारतीय मैन्यूफेक्चरिंग की उत्कृष्टता को प्रदर्शित किया है, जो दुनिया के लिए मेक इन इंडियाकी भावना को दर्शाता है।

ये उपकरण स्थानीय आर्थिक विकास में योगदान देने और देश की रिफाइनरियों को और बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करने के रिफाइनरियों के लक्ष्यों को सपोर्ट करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इस सफल निष्पादन में एडवांस किस्म के उच्च-दबाव रिएक्टर और बड़े कॉलम भी शामिल हैं, जिसमें रिएक्टर में विशेष क्रोम मोली वैनेडियम स्टील निर्माण शामिल है। यह एडवांस मेटलर्जी असाधारण शक्ति और स्थायित्व के साथ-साथ जंग, गर्मी और घिसाव के प्रति बेहतर प्रतिरोध प्रदान करता है – जो रिफाइनरी संचालन के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण विशेषताएँ हैं।

गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप की इकाई गोदरेज एंड बॉयस के प्रोसेस इक्विपमेंट बिजनेस के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड, हुसैन शरियार ने कहा, ‘‘इन महत्वपूर्ण रिएक्टरों और कॉलम की सफल डिलीवरी से यही साबित होता है कि ग्लोबल क्लाइंट हमारी एडवांस मैन्यूफेक्चरिंग क्षमताओं में पूरा भरोसा करते हैं। हम ऐसे उपकरण बनाने में लगातार विकास कर रहे हैं जो ऐसी परियोजनाओं को सक्षम बनाते हैं। हमारे व्यापार में निर्यात का हिस्सा 70 प्रतिशत से अधिक है, और हम अपनी वैश्विक उपस्थिति को और बढ़ाने और साथ ही बढ़ती घरेलू मांग को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here