
खेलो क्रिएटर्स लीग (केसीएल) 2025 के लीग स्टेज में पिंक सिटी पलटन रहे शीर्ष पर
दिव्य राष्ट्र, जयपुर, 10 अक्टूबर 2025 – खेलो क्रिएटर्स लीग (केसीएल) का आगाज कल जयपुर के सीतापुरा स्थित ज़ी स्टूडियो में ज़ोरदार ऊर्जा के साथ हुआ। इस लीग में भारत के शीर्ष डिजिटल क्रिएटर्स खेल भावना, मनोरंजन और सामुदायिक भावना के अनोखे मिश्रण के लिए एकजुट हुए। टूर्नामेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा और विशुद्ध खेल प्रतिभा के क्षण देखने को मिले। राउंड रॉबिन मैचों के बाद, पिंक सिटी पलटन अपने सभी लीग चरण के मैच जीतकर अग्रणी रही, जबकि शेखावाटी स्पार्टन्स ने 3 जीत के साथ करीबी मुकाबला किया। जोधाणा वॉरियर्स 2 जीत के साथ तीसरे और बीकानेर बुल्स 1 जीत के साथ चौथे स्थान पर रही और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मेवाड़ मावेरिक्स एक भी मैच नहीं जीत सकी।
लीग अपने अंतिम दिन यानी कल रविवार को होने वाला दोनो सेमीफाइनल बड़े ही रोमांचक होने वाला है जिसमें पिंक सिटी पलटन का मुकाबला जोधाणा वॉरियर्स से तथा शेखावाटी स्पार्टन्स का मुकाबला बीकानेर बुल्स से होगा। जिसके बाद शीर्ष दोनो टीमें
एक शानदार ग्रैंड फ़िनाले में केसीएल 2025 के चैंपियन के ताज के लिए अपना जी जान लगएगी। अटलांचर स्पोर्ट्स की को-फाउंडर और वाईस प्रेजिडेंट, जशन कौर ने बताया कि, “केसीएल ने एक सच्चे प्रोफेशनल लीग का अनुभव प्रदान किया है, जहाँ एंटरटेनमेंट एक्सीलेंस से मिलता है। खेल और फ़िटनेस को बढ़ावा देने के लिए क्रिएटर्स से बेहतर और कौन हो सकता है? उनका सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का यह सशक्त संदेश युवा पीढ़ी पर प्रभाव डालेगा।”