Home Food & Drink कोका-कोला ने जारी किए 2024 की पहली तिमाही के नतीजे

कोका-कोला ने जारी किए 2024 की पहली तिमाही के नतीजे

156 views
0
Google search engine

नई दिल्ली, मई 2024.

भारत में, कोका-कोला ने 2024 की पहली तिमाही के नतीजों में कुछ खास बातें बताई हैं, कोका-कोला ने उपभोक्ताओं और ग्राहकों के साथ अपने रिश्ते मजबूत करने के लिए डिजिटल टूल का लाभ उठाना जारी रखा है। भारत में, रिटेलर्स ऐप के जरिए थोक ऑर्डर देने के लिए कोक बडी पर एआइ-पावर्ड सजेस्टेड ऑर्डर रिकमेंडेशन का फायदा उठा रहे हैं। कोक बडी ग्राहकों से जुड़ाव बनाने वाला एक प्‍लेटफॉर्म है। वैश्विक चुनौतियों के बावजूद, कोका-कोला ने भारत में वृद्धि दर्ज की है। फिलीपींस, भारत, वियतनाम और इंडोनेशिया में हुई वृद्धि, चीन में हुई गिरावट से कहीं ज्यादा रही है। ग्लोबल यूनिट केस वॉल्यूम में 1% की बढ़ोतरी हुई, शुद्ध राजस्‍व 3% बढ़ा , ऑर्गेनिक रेवेन्यू (नॉन-जीएएपी) में 11% की वृद्धि दर्ज की गई

जनवरी और फरवरी 2024 में, कंपनी ने भारत के कुछ क्षेत्रों में बॉटलिंग का काम फिर से शुरू किया। कंपनी ने भारत में कुछ क्षेत्रों में बॉटलिंग कारोबार की रिर्फ्रेंचाइजिंग से संबंधित  29.3 करोड़ डॉलर का शुद्ध लाभ दर्ज किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here