Home Bollywood कोका कोला और पेप्सी को टक्कर देगा कैम्पा कोला का नया कैंपेन

कोका कोला और पेप्सी को टक्कर देगा कैम्पा कोला का नया कैंपेन

225 views
0
Google search engine

रिलायंस का कैम्पा कोला ब्रांड का नया कैंपेन लॉन्च……

नई दिल्ली: दिव्यराष्ट्र/गर्मियों का सीज़न शुरू होते ही, ठंडा-पेय यानी कोल्ड ड्रिंक की मार्किट जोर पकड़ने लगी है। भारतीय कोल्ड ड्रिंक मार्किट में अपनी पैठ बनाने के लिए कैम्पा कोला ने ‘नए इंडिया का अपना ठंडा’ नाम से एक कैंपेन लॉन्च किया है। कैंपेन के जरिए कैम्पा कोला कोल्ड ड्रिंक मार्किट के दिग्गज कोका कोला और पेप्सी को टक्कर देगी। कैम्पा कोला ब्रांड, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) से जुड़ा है।

कैंपेन लॉन्च के मौके पर रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीओओ केतन मोदी ने बताया कि यह कैंपेन भारतीयों को किफायती कीमतों पर वैश्विक गुणवत्ता वाले उत्पाद मुहैया कराने की हमारी यात्रा का पहला पड़ाव है। इस कैंपेन को भारतीयों की आकांक्षाओं के जश्न के तौर पर पेश किया गया है। जाने माने लेखक प्रसून जोशी द्वारा परिकल्पित इस कैंपेन को एक साथ टीवी, डिजिटल, आउटडोर और प्रिंट मीडिया में लॉन्च किया जा रहा है। प्रसून जोशी ने कहा कि इस नए क्रिएटिव के साथ, ब्रांड कैम्पा एक नए उभरते भारत के साथ तालमेल बिठाना चाहता है, जिसमें आत्मविश्वास है और जो नए क्षितिज तलाशने के लिए बेचैन है। कैंपेन फिल्म के निर्माता अरुण गोपालन और गायक-संगीतकार शंकर महादेवन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here