बेंगलुरु, दिसंबर ’2023.
कंस्ट्रक्शन मशीन उद्योग की अग्रणी कम्पनी टाटा हिताची ने एक्सकॉन 2023 (दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी निर्माण उपकरण प्रदर्शनी) में अपने पवेलियल का उद्घाटन किया जिसका थीम है ‘आओ कर्तव्य निभायें, चलो देश बनायें।’
एक्सकॉम के प्लेटफॉर्म का लाभ उठाते हुए यह थीम राष्ट्र निर्माण के प्रति कर्तव्य और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने की टाटा हिताची की प्रतिबद्धता बढ़ाती है जो अत्याधुनिक तकनीकी की मशीनों और इनोवेटिव सॉल्यूशनों के माध्यम से संभव होगा।
टाटा हिताची ने सस्टेनेबल पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी में भी इस प्रतिबद्धता का परिचय दिया है। तदनुसार टाटा हिताची ने भविष्य के लिए तैयार अत्याधुनिक तकनीक की इलेक्ट्रिक मशीनें प्रदर्शित कीं जिनमें जैडएक्सिस 55यू-6 ईबी (इलेक्ट्रिक बैटरी) और भारत में विकसित पहला स्वदेशी ई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट मिनी एक्सकेवेटर शामिल हैं।
टाटा हिताची ने एक्सकॉन 2023 में 2 नए अटैचमेंट के साथ चार नए प्रोडक्ट भी लॉन्च किए – ईएक्स 210 एलसी प्राइम – नया अटैचमेंट वाइब्रो रिपर, जैडएक्सिस 220 एलसी अल्ट्रा – नया अटैचमेंट ड्रम कटर, ईएक्स 235 एलसी-वीआर, जैडएक्सिस 490एच अल्ट्रा
प्रदर्शन में एसी केबिन के साथ जैडएक्सिस 140 एच अल्ट्रा, ईएक्स 130 प्राइम, ईएक्स 70 प्राइम; शिनराय प्रो 49एचपी और शिनराय पावर-4 फोर-व्हील ड्राइव बैकहो लोडर; देश का एकमात्र हाइड्रोस्टैटिक व्हील लोडर टीएल340एच प्राइम; 5-टन क्लास व्हील लोडर जैडडब्ल्यू 225; और हाइड्रोलिक एक्सकेवेटरों की अन्य ईएक्स सीरीज़ और जैडएक्सिस सीरीज़ दिखीं। इस अवसर पर टाटा हिताची के सहायक समाधानों में अटैचमेंट की रेंज़ और जेनविन स्पेयर पार्ट्स और उपलब्ध सेवाएं भी पेश की गईं।
टाटा हिताची का एक्सकॉन 2023 में भाग लेने से इसकी पुष्टि होती है कि यह इस उद्योग की अग्रणी कम्पनी है जो अत्याधुनिक तकनीक, इनोवेटिव सॉल्यूशन और सस्टेनेबल कार्य प्रक्रियाएं पेश करते हुए इनोवेशन को बढ़ावा देने और निर्माण उपकरणों का भविष्य संवारने के लिए समर्पित है।
टाटा हिताची की भागीदारी पर टाटा हिताची के प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंह ने कहा, ‘‘हमारा कार्य दर्शन ग्राहकों को सर्वोपरि मानना है। इसलिए हम से जुड़े लोगों और हमारी कार्य प्रक्रियाओं ने 60 वर्षों से अधिक की हमारी यात्रा में हमें सही मुकाम पर रखा है। हम इसी सोच के साथ उत्खनन के क्षेत्र में भारत के सबसे बड़े ग्राहक संपर्क नेटवर्कों में एक बनाने में सक्षम रहे हैं। हाल के वर्षों में हम ने बैकहो लोडर और व्हील लोडर के साथ अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाया है और ग्राहकों को वन-स्टॉप सॉल्यूशन के साथ बेहतर सेवा दे रहे हैं।’’
पैवेलियन में प्रदर्शित प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक एक्सकेवेटर के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ये अत्याधुनिक मशीनें बाजार की नई-नई मांगें पूरी करने के प्रति टाटा हिताची और हमारी मूल कम्पनी हिताची कंस्ट्रक्शन मशीनरी (एचसीएम) की तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन हैं। साथ ही यह पर्यावरण के प्रति हमारे इस दायित्व को भी पूरा करता है कि हम विकास और प्रगति के लिए आने वाली पीढ़ियों के सस्टेनेबल भविष्य से खिलवाड़ नहीं करेंगे।’’
टाटा हिताची को राष्ट्र निर्माण के लिए सदैव प्रतिबद्ध बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘एक्सकॉन 2023 में टाटा हिताची की प्रस्तुति में केवल अत्याधुनिक मशीनें और टेक्नोलॉजी के इनोवेशन नहीं होंगे बल्कि इस पर भी जोर दिया जाएगा कि यह कम्पनी बड़े बदलाव में बड़ी जिम्मेदारी निभा रही है। इस भावना की गूंज ‘आओ कर्तव्य निभाएं, चलो देश बनाएं’ के हमारे कार्य दर्शन में भी सुनाई देती है। यह स्लोगन किसी सीमा से परे है और राष्ट्र निर्माण, देश के प्रति गर्व, एकता, एकीकरण और जिम्मेदारी की भावना बढ़ाने जैसे कुछ सामान्य लक्ष्यों से लोगों को एकजुट करता है।’’