Home Fashion इंटरनेशनल वेडिंग टूरिज्म कॉन्क्लेव 30—31 मई को; दीया कुमारी ने किया लोगो...

इंटरनेशनल वेडिंग टूरिज्म कॉन्क्लेव 30—31 मई को; दीया कुमारी ने किया लोगो का अनावरण

196 views
0
Google search engine

जयपुर। दिव्यराष्ट्र/ शादी-विवाह समारोहों के माध्यम से राजस्थान में टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 30 और 31 मई को इंटरनेशनल वेडिंग टूरिज्म कॉन्क्लेव (आईडब्ल्यूटीसी 2024) का आयोजन मानसरोवर स्थित होटल हयात रिजेंसी में आयोजित किया जाएगा। इवेंट मैनेजर्स डे के उपलक्ष्य में होने वाले इस दो दिवसीय कार्यक्रम में वेडिंग एंड लाइफस्टाइल एक्जीबिशन वेडवाह, एक्सपर्ट्स टॉक शो, फैशन शो सहित कई गतिविधियां होंगी। सोमवार को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वेडवाह के लोगो का अनावरण किया। इस मौके पर आयोजक टीम से शिवराज सिंह, एस्ट्रो मेघा शर्मा, मुकुल मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को इंटरनेशनल वेडिंग टूरिज्म कॉन्क्लेव के लिए आमंत्रित किया।

इंटरनेशनल वेडिंग टूरिज्म कॉन्क्लेव के आयोजक इवेंट गुरु अरशद हुसैन ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में देश-विदेश के वेडिंग टूरिज्म एक्सपर्ट हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर डेस्टिनेशन वेडिंग टूरिज्म में राजस्थान एवं देश की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए परिचर्चा होगी। इस दौरान देश के नामी डिजाइनर्स का वैडिंग कलेक्शन, ज्वैलरी कलेक्शन सहित शादी विवाह से जुड़े सभी साजो सामान एक ही छत तले प्रदर्शित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here