आकाश इंस्टीट्यूट ने रचा इतिहास NEET UG 2025 की टॉप 10 में 5 विद्यार्थी, टॉप 100 में 29 छात्रों ने बनाई जगह
जयपुर : देश की अग्रणी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2025 के परिणामों में इस वर्ष भी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने सफलता की नई मिसाल कायम की है। संस्थान के 5 छात्रों ने ऑल इंडिया टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया है, वहीं टॉप 100 में कुल 29 छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। विशेष गौरव की बात यह रही कि आकाश जयपुर के छात्र अभिजीत ने ऑल इंडिया रैंक 25 प्राप्त कर राजस्थान को गौरवान्वित किया है।
टॉप रैंक प्राप्त करने वाले प्रमुख छात्र:
• उत्कर्ष अवधिया – AIR 2, 682 अंक
• कृशांग जोशी – AIR 3, 681 अंक
• अविका अग्रवाल – AIR 5, 680 अंक
• हर्ष केड़ावत – AIR 9, 675 अंक
• आरव अग्रवाल – AIR 10, 675 अंक
ये सभी छात्र AESL के क्लासरूम प्रोग्राम का हिस्सा रहे, जिसे विशेष रूप से NEET जैसी अत्यंत प्रतिस्पर्धी परीक्षा को क्रैक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। संस्थान न केवल कॉन्सेप्ट आधारित शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि समस्या-समाधान कौशल, वैचारिक स्पष्टता और आत्मविश्लेषण जैसी क्षमताओं को भी विकसित करता है।
अन्य उल्लेखनीय रैंकर्स में शामिल हैं:
• अभिजीत (AIR 25)
• कविश (AIR 35)
• अवनीश प्रजापत (AIR 575)
• इशिता गोयल (AIR 645)
• अदयय गुप्ता (AIR 831)
• यश गुप्ता (AIR 983)
इन सभी छात्रों ने NEET जैसी चुनौतीपूर्ण परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर यह सिद्ध किया है कि समर्पित मार्गदर्शन और अनुशासित अध्ययन पद्धति सफलता की कुंजी है। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय आकाश की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुभवी शिक्षकों, सुसंगठित कंटेंट, और व्यक्तिगत मेंटरिंग को दिया। एक छात्र ने कहा, “AESL की विशेषज्ञ शिक्षण प्रणाली और नियमित मूल्यांकन से जटिल विषय भी आसान हो गए। आकाश के बिना यह संभव नहीं था।”
AESL के क्षेत्रीय निदेशक अखिलेश दीक्षित ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “हमें गर्व है कि हमारे छात्रों ने NEET UG 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जब 23 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में बैठते हैं, तब टॉप रैंक हासिल करना साधारण उपलब्धि नहीं होती। यह सफलता न केवल छात्रों की मेहनत और दृढ़ता, बल्कि माता-पिता के सहयोग और हमारी शैक्षणिक टीम की प्रतिबद्धता का परिणाम है। हम अपने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल मेडिकल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
NEET UG परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है, जो भारत और विदेश में मेडिकल अंडरग्रेजुएट कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए अनिवार्य पात्रता परीक्षा है।
NEET एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो भारत के सरकारी व निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस और आयुष (BAMS, BUMS, BHMS आदि) जैसे स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं, या विदेश में प्राइमरी मेडिकल क्वालिफिकेशन प्राप्त करने की योजना बनाते हैं।