Home एंटरटेनमेंट आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अवसर पर डिज़्नी+ हॉटस्टार ने...

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अवसर पर डिज़्नी+ हॉटस्टार ने एडवरटाईज़र्स को एक बेहतर सेल्फ-सर्व प्लेटफॉर्म पेश किया

43
0
Google search engine

मुंबई,25 मई, 2024: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप, 2024 से ठीक पहले डिज़्नी+ हॉटस्टार अपना सेल्फ-सर्व प्लेटफॉर्म वर्ज़न 2.0 लेकर आया है। इसकी शुरुआत अगस्त 2023 में एशिया कप और आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2023 से पहले की गई थी, जो अब अपग्रेडेड वर्ज़न में 5 भाषाओं – इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में हर व्यावसायिक क्षेत्र और आकार के एडवरटाइज़र को एडवरटाइजिंग करने का सुगम व आसान अनुभव प्रदान कर रहा है।

यह बेहतर सेल्फ-सर्व प्लेटफॉर्म एडवरटाईज़र्स की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाईन किया गया है, जो अब डिज़्नी+ हॉटस्टार पर लाईव स्पोर्ट्स और विस्तृत एंटरटेनमेंट पोर्टफोलियो, दोनों में एडवरटाईज़मेंट सपोर्ट प्रदान करेगा। इसकी मदद से छोटे और मध्यम आकार के एडवरटाईज़र भारत के अग्रणी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक, डिज़्नी+ हॉटस्टार पर अपने ग्राहकों के साथ प्रभावी तरीके से कनेक्ट हो सकेंगे।

डिज़्नी+ हॉटस्टार इंडिया के हेड, एडवरटाईज़मेंट्स, श्री ध्रुव धवन ने कहा, ‘‘हम एडवरटाईज़र्स और एजेंसी पार्टनर्स को इनोवेटिव एड समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा बेहतर सेल्फ-सर्व प्लेटफॉर्म हमारी इस प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है, और हर आकार के एडवरटाईज़र्स को आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप, 2024 के दौरान मिलने वाले महत्वपूर्ण अवसरों का लाभ उठाने में समर्थ बनाता है। अब एडवरटाईज़र इस टूर्नामेंट के बाद भी हमारी एंटरटेनमेंट पेशकशों द्वारा ग्राहकों तक पहुँच सकेंगे, जिससे ग्राहकों के साथ उनका स्थिर संपर्क स्थापित होगा। हम एडवरटाईज़र्स और एजेंसी पार्टनर्स द्वारा अपने सेल्फ-सर्व प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं।’’

डिज़्नी+ हॉटस्टार के सेल्फ-सर्व प्लेटफॉर्म एंड-टू-एंड ऑटोमेशन और स्ट्रीमलाईंड कैम्पेन सेट-अप प्रक्रिया द्वारा एडवरटाईज़र तीन घंटे से कम समय में ही अपना कैम्पेन लॉन्च कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर एडवरटाईज़मेंट के विभिन्न एस्सेट जैसे मिड-रोल्स, प्रि-रोल्स आदि और 1000 से ज्यादा टार्गेटेड विकल्प मिलते हैं, ताकि एडवरटाईज़र अपने ग्राहकों पर लक्ष्य केंद्रित कर सकें। इस कैम्पेन का बजट एंटरटेनमेंट के लिए केवल 50,000 रुपये में और लाईव स्पोर्ट्स के लिए 2 लाख रूपये में शुरू होता है। एडवरटाईज़र अपनी जरूरतों के मुताबिक अपने कैम्पेन को अनुकूलित कर सकते हैं, और मिड-फ्लाईट एडजस्टमेंट एवं रियल-टाईम रिपोर्टिंग का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।

डिज़्नी+ हॉटस्टार अपने प्लेटफॉर्म की बेहतर क्षमताओं की मदद से पहली बार एडवरटाईज़मेंट करने वाले एडवरटाईज़र्स को विशेष प्रोत्साहन दे रहा है। जो लोग सेल्फ-सर्व प्लेटफॉर्म द्वारा अपना पहला कैम्पेन शुरू कर रहे हैं, उन्हें 49 रुपये सीपीएम की एक्सक्लुसिव दर मिलेगी, ताकि उनके द्वारा डिजिटल एडवरटाईज़िंग की शुरुआत ज्यादा किफायती और लाभप्रद बने।

इसके अलावा एडवरटाईज़र्स 29 मई, 2024 से पहले भारत और/या प्लेऑफ मैच बुक करके अर्ली बर्ड अवसर का लाभ ले सकते हैं। नॉन-इंडिया मैचों में उन्हें 50 प्रतिशत बोनस इंप्रेशन दिए जाएंगे, ताकि इस प्रतिष्ठित स्पोर्टिंग टूर्नामेंट में उनकी पहुँच ज्यादा से ज्यादा बढ़ सके।

एंटरटेनमेंट में डिज़्नी+ हॉटस्टार का सेल्फ-सर्व प्लेटफॉर्म सबसे ज्यादा देखे जाने वाले हॉटस्टार स्पेशल्स, एक्सक्लुसिव मूवी पोर्टफोलियो, डिज़्नी+ हॉटस्टार ओरिज़नल्स, डिज़्नी स्टार नेटवर्क आदि के सर्वोच्च शो के लिए 8 भाषाओं – हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, मलयालम, मराठी, कन्नड़ और बंगाली में रेडी पैकेज पेश कर रहा है।

डिज़्नी+ हॉटस्टार का बेहतर सेल्फ-सर्व प्लेटफॉर्म आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप, 2024 और उसके बाद ग्राहकों के बीच अपने ब्रांड की पहुँच बढ़ाने और दर्शकों के साथ जुड़ने के इच्छुक एडवरटाइज़र्स के लिए एडवरटाइजिंग के अतुलनीय अवसर लेकर आया है।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here